एक्ट्रेस शिवांगी जोशी के घर जल्द ही शादी की शहनाइयां बजने वाली हैं. इसकी जानकारी खुद उनकी बहन शीतल जोशी ने सोशल मीडिया पर दिया है. आज यानी 5 जून को एक्ट्रेस के घर में सगाई की रस्म होने वाली है और फिर शादी की रस्में भी शुरू हो जाएंगी.
शिवांगी के घर बजेगी शहनाई
बता दें कि शिवांगी जोशी की बहन शीतल जोशी (Shital Joshi) की आज सगाई होने वाली है. इसकी जानकारी खुद अपने इंस्टाग्राम पर पोस्ट शेयर कर दिया है. शिवांगी जोशी (Shivangi Joshi) की बहन ने अपने पोस्ट में एक वीडियो शेयर किया है.
इंस्टाग्राम पर वीडियो शेयर करते हुए शीतल जोशी (Shital Joshi) ने लिखा ’अब इंतजार खत्म हुआ, शीतल और अपूर्व सगाई करने जा रहे हैं. 5 जून 2025 तारीफ नोट कर लें.’ बहन के इस पोस्ट में शिवांगी जोशी (Shivangi Joshi) ने भी कमेंट सेक्शन में बधाई दिया है.
बता दें कि शिवांगी जोशी की बहन शीतल जोशी यूट्यूब पर व्लॉग शेयर करती हैं और दोनों की बहनों की बॉन्डिंग भी कमाल है. दोनों बहनें अक्सर एक-दूसरे के साथ मस्ती करते हुए फोटोज और वीडियो शेयर करती रहती हैं. शिवांगी जोशी इन दिनों अपने नए शो ‘बड़े अच्छे लगते हैं सीजन 3’ को लेकर चर्चा में हैं, जो 16 जून से टेलीकास्ट होगा.
INDIA WRITERS Voices of India, Words That Matter