Breaking News

जंजीर से बांधा, ब्लेड से काटा, फिर जला दिया, लड़की से लड़का बने शख्स ने बर्थडे पर दोस्त का किया कत्ल

नई दिल्लीः तमिलनाडु की राजधानी चेन्नई में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जहां एक युवक ने अपनी महिला पार्टनर की क्रूरता के साथ हत्या कर दी. पहले उसने अपनी पार्टनर को जंजीर से बांधा और फिर काटा और उसके बाद जिंदा जला दिया. यह पूरा मामला चेन्नई के दक्षिणी बाहरी इलाके थलंबूर का है. युवक ने अपने साथ पढ़ने वाली लड़की और पार्टनर को उसके जन्मदिन पर ही मौत के घाट उतार दिया.

रिपोर्ट के मुताबिक मृतका की पहचान 26 वर्षीय आर नंदिनी के रूप में हुई है. आरोपित युवक नंदिनी से शादी करने के लिए अपना लिंग तक बदलवा दिया था. पुलिस ने नन्दिनी की हत्या के लिए एमबीए ग्रेजुएट युवक को गिरफ्तार किया, जो लिंग परिवर्तन कराने से पहले पंडित मुरुगेश्वरी था. पुलिस ने बताया कि दोनों मदुरै में एक ही गर्ल्स स्कूल में पढ़ते थे और उनमें गहरी दोस्ती भी थी. हालांकि, नन्दिनी ने वेत्रिमारन के प्रस्ताव को बार-बार ठुकराया था, जिसके चलते दोनों के बीच मतभेद हो गया. हालांकि इतना सबकुछ होने के बावजूद भी दोनों संपर्क में थीं.

आठ महीने पहले, सूचना प्रौद्योगिकी में बीएससी की डिग्री पूरी करने के बाद, नंदिनी को चेन्नई में नौकरी मिल गई और वह शहर में अपने चाचा के साथ रह रही थी. वेट्रिमरन ने शनिवार को फोन किया और नंदिनी को उसके साथ कुछ समय बिताने के लिए कहा. कथित तौर पर, जब दोनों मिले, तो आरोपी ने उसके लिए नए कपड़े लाए और उसे तांबरम के पास एक अनाथालय में ले गया और दान दिया. उसने उसे वापस घर छोड़ने की जिद की और रास्ते में पोनमर में एक सुनसान जगह पर रुक गया.

वेत्रिमारन ने नन्दिनी को उस सुनसान इलाके में तस्वीरों के लिए पोज़ देने के लिए कहा. फिर उसने अपनी बाइक से जंजीरें निकालीं और उसके हाथ-पैर बांध दिए, जबकि उससे कहा कि यह मजे के लिए है. हालांकि बाद में जब नंदिनी ने जंजीर खोलने को कहा तो उसने मना कर दिया. इसके बाद आरोपित महिला ने नंदिनी की गर्दन और बांह को ब्लेड से काट दिया इसके बाद उसके ऊपर पेट्रोल छिड़ककर आग लगा दी. पुलिस ने बताया कि अपराध को अंजाम देने के बाद वह मौके से भाग गई.

कुछ समय बाद, इलाके के लोगों ने नंदिनी को अपनी जिंदगी बचाने के लिए संघर्ष करते हुए पाया और पुलिस को बुलाया. इस दौरान उसने लोगों को आरोपित वेट्रिमरन का नंबर भी दिया. इसके बाद जब पुलिस मौके पर पहुंची तो उसने फोन कर आरोपित को बुलाया तो उसने बताया कि नंदिनी उसकी दोस्त है. यहां तक ​​कि नंदिनी को क्रोमपेट के सरकारी अस्पताल ले जाते समय वह पुलिस टीम और क्षेत्र के निवासियों के साथ भी गया.

नंदिनी ने शनिवार देर रात दम तोड़ दिया, लेकिन तब तक वेत्रिमारन लापता हो गया था. रविवार को पुलिस ने उसका पता लगा लिया और उसे पकड़ लिया. जांच में शामिल अधिकारियों में से एक ने कहा कि वेट्रिमरन को अपने किए पर कोई पछतावा नहीं था और वह शांत था. पुलिस को दिए अपने बयान में उसने कहा कि वह नंदिनी द्वारा उसके साथ संबंध बनाने से इनकार करने से परेशान था.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *