दिल्ली में छात्रा पर एसिड अटैक मामले में नया मोड़, पिता ने ही रची बेटी पर हमले की साजिश, पुलिस ने किया गिरफ्तार

DU Acid Attack Case: दिल्ली यूनिवर्सिटी की छात्रा पर हुए एसिड अटैक मामले में एक नया मोड़ सामने आया है. पुलिस ने पीड़िता के पिता अकील खान पर दुष्कर्म, धमकी और ब्लैकमेलिंग की धाराओं में मामला दर्ज कर मुख्य साजिशकर्ता के रूप में गिरफ्तार कर लिया है. पीड़िता युवती के पिता ने कबूल किया है कि वह एक युवक को झूंठे मुकदमें में फंसाने के लिए साजिश रची थी.

बता दें, छात्रा के ऊपर एसिड अटैक होने के बाद यह मामला तूल पकड़ लिया था. चारों तरफ आरोपी की गिरफ्तारी और दिल्ली पुलिस को लेकर कई सवाल खड़े हो रहे थे. इसी बीच पुलिस ने एक बड़ा खुलासा करते हुए सबको चौंका दिया. छात्रा के परिवार द्वारा जिस युवक को मुख्य आरोपी बताया जा रहा था. दरअसल, वह आरोपी था ही नहीं. आरोपी छात्रा का पिता अकील खान ही निकला.

भलस्वा थाने पर दर्ज हुआ मामला
छात्रा के ऊपर एसिड अटैक मामले में जिसे आरोपी बनाया जा रहा था. उसकी पत्नी ने अकील के ऊपर कई बार जबरन दुष्कर्म करने अश्लील वीडियो व तस्वीरें दिखाकर ब्लैकमेल करने का आरोप लगाया है. मुख्य आरोपी की पत्नी ने आरोप लगाया है कि वह 2021 से 2024 के बीच छात्रा के पिता अकील की फैक्ट्री में काम करती थी. इस दौरान अकील ने उसके साथ कई बार जबरदस्ती की. इसकी भलस्वा थाने में इसकी शिकायत दी थी, जिस पर रविवार को मामला दर्ज हुआ.

छात्रा के बयान के बाद पुलिस को हुआ शक
पुलिस ने जब मामले की जांच की तो उसे काफी संदेह हुआ, जिसके बाद जांच कई एंगलों से की जाने लगी. पुलिस को छात्रा ने बताया कि हमले के दौरान उसने चेहरा बचाने की कोशिश की, लेकिन उसके हाथों की हथेलियां जलीं, चेहरा सुरक्षित रहा। वहीं जब पुलिस ने मौके का मुआयना किया तो घटनास्थल पर तेजाब जमीन पर गिरा मिला, लेकिन दीवार पर कोई निशान नहीं पाया गया. छात्रा ने आरोपियों की बाइक का नंबर प्लेट तक बताने का दावा किया, जबकि भागते हुए चलते हुए बाइक का नंबर स्पष्ट रूप से देखना काफी मुश्किल होता है.

उत्तर-पश्चिम जिला डीसीपी भीष्म सिंह ने बताया कि पुलिस घटना की हर एंगल से जांच कर रही है. उन्होंने कहा कि हम किसी भी निर्दोष व्यक्ति को फंसने नहीं देंगे। सीसीटीवी, कॉल रिकॉर्ड, मोबाइल लोकेशन और सभी सबूतों बारीकी से जांच कर रहे हैं.

Check Also

केमिकल हैंडीक्राफ्ट कारखाने में लगी आग, गोदाम की दीवार गिरी, बुझाने का प्रयास जारी

संभल। उत्तर प्रदेश के संभल जिले के केमिकल हैंडीक्राफ्ट कारखाने में भीषण आग लग गई। …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *