अंबिकापुर। छत्तीसगढ़ में हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है, जहां चोरों ने भाजपा विधायक के घर चोरी की वारदात को अंजाम दिया। कीमती सामानों को पिकअप में लादकर रफूचक्कर हो गए। इस घटना के बाद शहर में हड़कंप मच गया है. पूरा मामला अंबिकापुर का है.
अंबिकापुर के गांधी चौक क्षेत्र में स्थित लुंड्रा विधायक प्रबोध मिंज के सरकारी निवास ‘लुंड्रा सदन’ में बीती रात चोरों ने धावा बोला. चोरों ने विधायक निवास से कीमती सामानों की चोरी कर पिकअप वाहन से ले गए. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस हरकत में आई और त्वरित कार्रवाई करते हुए चोरों तक पहुंची.
पुलिस ने पिकअप वाहन सहित चोरी के सामानों को जब्त कर लिया है. हालांकि अब तक इस मामले में कितने लोगों की गिरफ्तारी हुई है. इस पर पुलिस ने कोई स्पष्ट जानकारी नहीं दी है. मामले की जांच की जा रही है.
INDIA WRITERS Voices of India, Words That Matter