Firecracker Ban in Gwalior: मध्य प्रदेश के ग्वालियर जिले में इस दिवाली लोगों के जश्न का रंग फीका पड़ने वाला है. इस साल दीपावली पर मनचाहे समय तक पटाखे नहीं फोड़ सकेंगे. जिला कलेक्टर रुचिका चौहान ने त्योहार के दौरान केवल ग्रीन पटाखों के लिए रात 8 से 10 बजे तक यानी दो घंटे की अनुमति दी है. वहीं, 100 संवेदनशील क्षेत्रों में पटाखों पर रोक लगाई है. इस फैसले का मकसद वायु प्रदूषण को नियंत्रित करना और लोगों की सुरक्षा सुनिश्चित करना है.
INDIA WRITERS Voices of India, Words That Matter