छत्तीसगढ़ के इस गांव में आज है दिवाली, हर घर होंगे रोशन, जानिए सिदारदेव से जुड़ी अनोखी परंपरा

CG News: देशभर में 20 अक्टूबर को दिवाली मनाई जाएगी, लेकिन छत्तीसगढ़ के धमतरी जिले के सेमरा गांव में दिवाली 14 अक्टूबर यानि आज ही दिवाली देखने को मिलेगी. जबकि 15 अक्टूबर को गोवर्धन पूजा की जाएगी.

यहां 1 हफ्ते पहले मनाई जाती है दीवाली
धमतरी जिले के सेमरा (भखारा) गांव में एक अनोखी परंपरा पिछले कई सालों से चली आ रही है. पूरे देश में दिवाली एक निश्चित तिथि पर मनाई जाती है, लेकिन यहां ग्रामीण दीपावली के एक हफ्ते पहले कार्तिक कृष्ण पक्ष की अष्टमी व नवमी तिथि के दिन ही दिवाली मना लेते हैं. ये परंपरा सदियों पुरानी चली आ रही है. यह के लोग आज भी अनोखी परंपरा को मानते हुए एक सप्ताह पहले 14 अक्टूबर को दिवाली मना लेंगे. इसके बाद 15 अक्टूबर को गोवर्धन पूजा का होगी. गांव में इसकी तैयारी जोर-शोर से चल रही है.

सिदार देव से जुड़ी है कहानी
यहां के ग्रामीण बताते है कि गांव के आराध्य सिरदार देव के आदेश पर पुरखों के जमाने से इस परंपरा का निर्वहन किया जा रहा है, उन्होंने बताया कि गांव का कोई भी व्यक्ति इस परंपरा के खिलाफ नहीं जाता. बताते हैं कि इस गांव में सैकड़ों वर्ष पहले कोई बुजुर्ग राजा आए और यहीं बस गए. उनका नाम सिरदार था. यह गांव घन घोर जंगल से घिरा हुआ. राजा सिरदार पर गांव वालों गहरी आस्था थी. उनकी चमत्कारी शक्तियों और बातों से ग्रामीण प्रभावित थे.

वे ग्रामीणों परेशानियां दूर करते थे. राजा सिरदार एक रोज शिकार के लिए गए और खुद शिकार हो गए, जिसके बाद गांव के बैगा को सपना आया कि मेरा शव इस स्थान पर है. इस सपने का जिक्र बैगा ने ग्रामीणों से किया लेकिन बैगा की बातों को ग्रामीणों ने नहीं माना. फिर जब ग्रामीण मौके पर पहुंचे, तो सपना सच निकला. राजा का अंतिम संस्कार वहीं किया गया और उसी स्थान पर ‘सिरदार देव’ के नाम से मंदिर स्थापित हुआ.

Check Also

CG News: कांग्रेस ने बनाई SIR की निगरानी समिति, मोहन मरकाम की अगुवाई में 14 सदस्यीय टीम का गठन

CG News: छत्तीसगढ़ में SIR को लेकर कांग्रेस ने निगरानी समिति बनाई है. छत्तीसगढ़ में …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *