Breaking News

Jharkhand: रांची को मिलेगी जाम से निजात, हेमंत सोरेन सरकार ने इस बड़े मास्टर प्लान को दी मंजूरी

झारखंड की राजधानी रांची में जाम की समस्या से हलकान जनता को बड़ी राहत देते हुए मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने एक बड़े मास्टर प्लान को मंजूरी दी है. सीएम ने अरगोड़ा चौक से कटहल मोड़ होते हुए चापू टोली तक एलिवेटेड फ्लाईओवर, करमटोली से मोराबादी होते हुए साइंस सिटी तक फ्लाईओवर और रांची रेलवे स्टेशन से बिरसा मुंडा एयरपोर्ट तक वैकल्पिक फोरलेन सड़क निर्माण की महत्वाकांक्षी परियोजनाओं को मंजूरी दे दी है. साथ ही रिंग रोड तक फोरलेन विस्तार की भी योजना को हरी झंडी मिल गई है.

इन परियोजनाओं के तहत राजधानी की प्रमुख सड़कों को बेहतर बनाया जाएगा, जिससे न सिर्फ जाम की समस्या कम होगी, बल्कि यात्रा समय में भी कमी आएगी. खासकर पीक ऑवर यानी व्यस्त समय में घंटों फंसे रहने की परेशानी से आम लोगों को राहत मिलेगी.

मोराबादी और साइंस सिटी जैसे इलाके जहां बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं और आम नागरिक आते-जाते हैं, वहां अकसर ट्रैफिक की भारी समस्या होती है. करमटोली से साइंस सिटी तक फ्लाईओवर बनने से यह क्षेत्र सीधे फ्लाईओवर से जुड़ जाएगा और लोगों को जाम से राहत मिलेगी.

एलिवेटेड फ्लाईओवर से मिलेगा सीधा और तेज रास्ता
अरगोड़ा चौक-कटहल मोड़-चापू टोली के बीच बनने वाला एलिवेटेड फ्लाईओवर रांची के मध्य और दक्षिणी हिस्सों को जोड़ने का काम करेगा. इस रूट पर ट्रैफिक का दबाव काफी अधिक होता है, जहां रोजाना हजारों वाहन गुजरते हैं. एलिवेटेड फ्लाईओवर से नीचे की सड़कों पर ट्रैफिक का दबाव कम होगा और लोग बिना रुके आसानी से एक छोर से दूसरे छोर तक पहुंच सकेंगे.

एयरपोर्ट तक वैकल्पिक फोरलेन सड़क की सुविधा
रेलवे स्टेशन से एयरपोर्ट तक की मौजूदा सड़कें अक्सर व्यस्त रहती हैं. वैकल्पिक फोरलेन सड़क बनने से एयरपोर्ट जाने वाले यात्रियों को तेज और सुरक्षित रास्ता मिलेगा. इससे शहर के दोनों प्रमुख ट्रांजिट प्वाइंट, रेलवे स्टेशन और एयरपोर्ट के बीच यात्रा का समय काफी कम हो जाएगा. शहर की सीमा पर बने रिंग रोड को फोरलेन में विस्तारित करने से बाहर से आने वाले भारी वाहनों को शहर में प्रवेश करने की आवश्यकता नहीं पड़ेगी, जिससे आंतरिक सड़कों का भार कम होगा. मुख्यमंत्री ने कहा कि इन सभी परियोजनाओं का उद्देश्य रांची की यातायात व्यवस्था को सुगम, सुरक्षित और भविष्य के लिए सक्षम बनाना है. आने वाले वर्षों में राजधानी रांची को स्मार्ट सिटी के रूप में विकसित करने की दिशा में यह एक बड़ा कदम माना जा रहा है.

Check Also

दिल्ली-NCR में अब पेट्रोल-डीजल वाहनों पर लगाया जा सकता है बैन, सुप्रीम कोर्ट ने इलेक्ट्रिक वाहनों को बताया बेहतर

दिल्ली-NCR में बढ़ते प्रदूषण पर सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) लगातार चिंता जता रहा है। सरकार …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *