दुर्गापुर गैंगरेप केस में बड़ी अपडेट : 2 आरोपियों ने कोर्ट में दायर की याचिका, बनना चाहते हैं सरकारी गवाह

पश्चिम बंगाल के दुर्गापुर में MBBS छात्रा का गैंगरेप मामला एक बार फिर चर्चा में है। मामले में गिरफ्तार किए गए 2 आरोपी सरकारी गवाह बनने को तैयार हैं। उन्होंने स्थानीय अदालत में याचिका दायर करते हुए अपना गुनाह कबूलने की इजाजत मांगी है। छात्रा के गैंगरेप में शामिल एसके रियाजुद्दीन और मुख्य आरोपी एसके सफीक ने रविवार को अदालत का दरवाजा खटखटाया है। उनका कहना है कि गैंगरेप में वो अपनी भूमिका साफ करना चाहते हैं।

पुलिस ने क्या कहा?
गैंगरेप केस की जांच कर रही पुलिस का कहना है कि अगर कोर्ट दोनों की याचिका मंजूर कर लेती है, तो मुकदमे के दौरान दोनों को सरकारी गवाह माना जाएगा। बता दें कि 10 अक्टूबर को हुए दुर्गापुर रेप केस में पुलिस ने 3 आरोपियों को गिरफ्तार किया है, जिनपर ट्रायल चल रहा है। 10 अक्टूबर की रात को दुर्गापुर के एक प्राइवेट कॉलेज में पढ़ने वाली MBBS की छात्रा अपने दोस्त वसीफ अली के साथ बाहर गई थी। इसी दौरान 3 लोगों ने छात्रा को अगवा किया और जंगल में ले जाकर दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया।

कल हो सकती है सुनवाई
पुलिस ने तीनों आरोपियों समेत छात्रा के दोस्त को भी हिरासत में लिया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। रविवार को रियाजुद्दीन और सफीक को 2 दिन की पुलिस कस्टडी में भेजा था। इसी बीच दोनों आरोपी सरकारी गवाह बनने को राजी हो गए हैं। अब 21 अक्टूबर यानी कल इस मामले पर अदालत में सुनवाई हो सकती है।

Check Also

धमाके के बाद UP में अलर्ट! राजधानी में सलाखों के पीछे बंद डेढ़ दर्जन आतंकियों पर पैनी नजर, जेल में बढ़ाई गई सुरक्षा

लखनऊ. देश की राजधानी दिल्ली के लाल किला मैट्रो स्टेशन के पास सोमवार देर शाम …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *