MP News: मध्य प्रदेश पुलिस महानिदेशक (DGP) कैलाश मकवाना अब अगले साल तक अपने पद पर बने रहेंगे. डीजीपी मकवाना इसी साल दिसंबर के महीने में रिटायर होने वाले थे. अब उनका कार्यकाल बढ़ा दिया गया है. गृह विभाग ने उनके कार्यकाल को बढ़ाने के लिए आदेश भी जारी कर दिया है. मकवाना साल 2026 तक डीजीपी के पद पर बने रहेंगे.
सुप्रीम कोर्ट की गाइडलाइन के बाद आदेश
कैलाश मकवाना 1988 बैच के भारतीय पुलिस सेवा के अधिकारी हैं. पिछले साल यानी दिसंबर 2024 में उन्हें मध्य प्रदेश पुलिस महानिदेशक के पद पर नियुक्त किया गया था. वे इस साल दिसंबर के महीने में रिटायर होने वाले थे. सुप्रीम कोर्ट की गाइडलाइन के बाद उनके कार्यकाल को बढ़ा दिया गया है. उच्चतम न्यायालय ने डीजीपी का कार्यकाल 2 साल तय कर दिया है. इसी गाइडलाइन के बाद गृह विभाग ने आदेश जारी किया है.
2014 में मिला विशिष्ट सेवा पदक
डीजीपी कैलाश मकवाना ने पुलिस सेवा में करियर शानदार रहा है. उल्लेखनीय पुलिस कार्यों के लिए उन्हें वर्ष 2005 में राष्ट्रपति के सराहनीय सेवा पदक और वर्ष 2014 में विशिष्ट सेवा पदक से सम्मानित किया गया था. संयुक्त मध्य प्रदेश में उन्होंने सेवाएं दी हैं. मकवाना दंतेवाड़ा, बस्तर, मंदसौर और बैतूल जिले के पुलिस अधीक्षक रह चुके हैं. उन्होंने अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक प्रबंध, सीआईडी, इंटेलीजेंस, प्रशासन व नारकोटिक्स के दायित्व का निर्वहन भी किया है.
इसके अलावा स्पेशल डीजी सीआईडी एवं डीजी (विशेष पुलिस स्थापना) लोकायुक्त के रूप में भी पदस्थ रहे हैं. कैलाश मकवाना मूल रूप से मध्य प्रदेश के उज्जैन जिले के रहने वाले हैं. उन्होंने BE और IIT से एमटेक किया है.
INDIA WRITERS Voices of India, Words That Matter