Breaking News

हिस्ट्रीशीटर रोहित तोमर के घर नोट गिनने की मशीन: रिवॉल्वर और गोलियां भी मिली, 35 लाख कैश, गहने, लग्जरी गाड़ियों समेत करोड़ों का माल जब्त

रायपुर में हिस्ट्रीशीटर रोहित तोमर को पुलिस तलाश रही है। रोहित ने एक प्रॉपर्टी डीलर के साथ मारपीट की थी। इसके बाद से वह फरार है। पुलिस उसकी खोजबीन करते हुए घर पर दबिश दी। पुलिस ने तोमर भाइयों के घर से 35 लाख कैश, गोल्ड और महंगी कार समेत करोड़ों का माल जब्त किया है। पुलिस को घर से नोट गिनने की मशीन भी मिली है। साथ ही एक पिस्टल और रिवाल्वर भी बरामद हुईं है, इसके बाद आर्म्स एक्ट में भी कार्रवाई की जा रही है।

दरअसल, रोहित तोमर पर आरोप है कि उसने पुराने रंजिश के चलते अपने बाउंसर के साथ मिलकर प्रॉपर्टी डीलर दशमीत चावला के साथ मारपीट की। दशमीत ने अपनी शिकायत में बताया कि 31 मई की रात में अपने दोस्त के साथ खाना खाने VIP रोड के क्लब गया था। वहां पर रोहित तोमर उसे गेट के पास पुरानी रंजिश की वजह से गालियां देने लगा। फिर मारपीट करने के बाद जान से मारने की धमकी दी। घटना के बाद से आरोपी फरार है।

सर्च वारंट के साथ पहुंची थी पुलिस की टीम
पुलिस ने बताया कि थाना तेलीबांधा रायपुर में दर्ज मामले में रोहित सिंह तोमर की खोजबीन की जा रही है, लेकिन आरोपी का अब तक कुछ पता नहीं चला है। इसके बाद पुलिस ने न्यायिक मजिस्ट्रेट प्रथम श्रेणी सिर्फ आरोपी के भाटागांव स्थित मकान का सर्च वारंट प्राप्त किया गया।

फिर तेलीबांधा पुरानी बस्ती थाना, क्राइम ब्रांच और रक्षा टीम के साथ 4 जून को मकान की तलाशी ली गई। मकान में 35 लाख कैश, 734 ग्राम सोने के जेवर, 125 ग्राम चांदी, बीएमडब्ल्यू, थार और ब्रेजा जैसी महंगी गाड़ियां मिली है। जिसे पुलिस ने जब्त किया है।

पुलिस ने सर्चिंग में घर से सी.पी.यू., आई-पेड, लैपटॉप, चेक एटीएम कार्ड, डी.व्ही.आर., ई-स्टॉम्प, पैसों के लेन-देन के हिसाब का रजिस्टर, जमीनों के दस्तावेज, नोट गिनने का मशीन, अवैध रूप से रखें 5 नग लोहे का तलवार, 1 नग रिवाल्वर, 1 नग पिस्टल, जिंदा राउण्ड और आवाजी कारतूस भी जब्त किया है। जिसके बाद पुलिस आर्म्स एक्ट में भी एक्शन ले रही है।

बता दें कि, एक साल पहले रायपुर के हाइपर क्लब गोलीकांड के बाद पुलिस ने आरोपियों का सिर आधा मुंडवा कर जुलूस निकाला था। इस घटना में रोहित तोमर, विकास अग्रवाल, सारंग मांधान और अमित तनेजा गिरफ्तार हुए थे। जुलूस निकालने के दौरान उनके कपड़े भी फटे हुए थे।

10 प्रतिशत ब्याज वसूलता था तोमर
पुलिस के पास रोहित तोमर के खिलाफ कारोबारी को जान से मारने की धमकी देने की पहले भी शिकायत आ चुकी है। एक छोटे-मोटे कारोबारी ने 5 लाख रुपए लिया था। 5 लाख रुपए देने के बाद हर महीने 10 प्रतिशत ब्याज लिया। आरोपी पैसे देने को लेकर लगातार दबाव बनाता था। शिकायत करने पर मारपीट करने और जान से मारने की धमकी देता था।

सूदखोर रोहित तोमर निगरानी गुंडा बदमाश है। आरोपी के खिलाफ राजेंद्र नगर, तेलीबांधा, पुरानी बस्ती, कोतवाली और गुढ़ियारी में 9 से ज्यादा मामले दर्ज हैं। आरोपी सूदखोरी, मारपीट, ब्लैकमेल के मामले में जेल भी जा चुका है। सूदखोर रोहित गोल्डन मैन के नाम से जिले में मशहूर है। रसूखदारी बनी रहे, इसलिए आरोपी अपने गिरोह के साथ समय-समय पर कार्यक्रमों में भी दिखता है।

Check Also

CG Weather News: छत्तीसगढ़ में साइक्लोन ‘मोंथा’ का असर, उत्तर की ओर बढ़ा सिस्टम, कई जिलों में बारिश का अलर्ट

CG Weather Update: छत्तीसगढ़ में साइक्लोन ‘मोंथा’ का असर लगातार देखने को मिल रहा है. …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *