रायसेन। मध्य प्रदेश के रायसेन जिले में बुधवार सुबह एक दर्दनाक हादसा हो गया। जहां धान लगाने जा रहे मजदूरों से भरी एक पिकअप वाहन अनियंत्रित होकर पलट गई, जिसमें 28 मजदूर घायल हो गए। इनमें से 10 की हालत गंभीर है, और 5 गंभीर रूप से घायल मजदूरों को भोपाल रेफर किया गया है। यह हादसा देवनगर थाना क्षेत्र के मुड़िया खेड़ा के पास गढ़ी चौकी पर हुआ।
पिकअप के पलटते ही मौके पर चीख-पुकार मच गई, और घायल मजदूर सड़क पर पड़े रहे। सूचना मिलते ही पांच एंबुलेंस घटनास्थल पर पहुंचीं, जिन्होंने घायलों को पहले देवनगर अस्पताल और फिर रायसेन जिला अस्पताल पहुंचाया। सभी घायलों का इलाज जारी है। मौके पर पहुंची एसडीओपी प्रतिभा शर्मा ने घायलों से स्थिति की जानकारी ली।
पिकअप में सवार मीरा बाई ने बताया कि करीब 30 मजदूर सिरसोद में धान लगाने जा रहे थे। पिकअप में कुछ बच्चे भी सवार थे, जो इस हादसे में घायल हुए हैं। अचानक वाहन फिसलने से यह हादसा हुआ। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।
INDIA WRITERS Voices of India, Words That Matter