Breaking News

बड़ी खबर: हादसे का शिकार होते बाल-बाल बचे तेजस्वी यादव, आधी रात को ट्रक ने उनके काफिले को मारी जोरदार टक्कर, कई सुरक्षाकर्मी हुए घायल….

बिहार के नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव देर रात एक सड़क हादसे में बाल-बाल बच गए. हाजीपुर-मुजफ्फरपुर हाईवे पर गोरौल के पास रात करीब 1:30 बजे एक अनियंत्रित ट्रक ने उनके काफिले की गाड़ियों को जोरदार टक्कर मार दी. इस हादसे में तीन सुरक्षाकर्मी और एक ड्राइवर गंभीर रूप से घायल हो गए. तेजस्वी ने तुरंत घायलों को हाजीपुर के सदर अस्पताल में भर्ती कराया और खुद भी अस्पताल में मौजूद रहे.

पटना लौटते समय हुआ हादसा
तेजस्वी यादव मधेपुरा में एक कार्यक्रम के बाद पटना लौट रहे थे. गोरौल में चाय पीने के लिए काफिला रुका था, तभी तेज रफ्तार ट्रक ने काफिले की 2-3 गाड़ियों को टक्कर मार दी. तेजस्वी ने बताया कि, हादसा उनके मात्र 5 फीट की दूरी पर हुआ. उन्होंने तुरंत प्रशासन को सूचित किया, जिसके बाद सराय थाना पुलिस ने आगे टोल टैक्स पर ट्रक और ड्राइवर को हिरासत में ले लिया है.

दो सुरक्षाकर्मी पटना रेफर
हादसे में घायल तीन पुलिसकर्मियों और एक ड्राइवर का प्राथमिक उपचार हाजीपुर के सदर अस्पताल में किया गया. वहीं, दो गंभीर रूप से घायल सुरक्षाकर्मियों को बेहतर इलाज के लिए पटना मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल (PMCH) रेफर किया गया है, जहां उनका इलाज जारी है.

सुरक्षा में चूक मानने से किया इंकार
तेजस्वी से पूछा गया कि क्या ये आपके सुरक्षा में चूक थी तो उन्होंने इससे इंकार करते हुए कहा कि, दुर्घटनाएं होती रहती है. लेकिन जो लोग ऐसी घटना को अंजाम देते हैं, उन पर सख्त कार्रवाई होनी चाहिए. तेजस्वी ने कहा कि, अधिक मौतें सड़क हादसे में ही होती है, ऐसे में इन मामलों को गंभीरता से लेने की आवश्कता है. बता दें कि सराय थाना पुलिस ने ट्रक ड्राइवर को गिरफ्तार कर ट्रक को कब्जे में ले लिया है.

घटना पर राजद की प्रतिक्रिया
घटना को लेकर राजद की ओर से बताया गया कि, मधेपुरा से वापसी के दौरान गोरौल के पास नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी प्रसाद यादव के काफिले में शामिल कई गाड़ियों को क्षतिग्रस्त हो गई. तेज रफ्तार ट्रक से कई गाड़ियों में टक्कर लगने से 3 पुलिस कर्मी और चालक गंभीर रूप से घायल हो गए. पार्टी ने हादसे को दु

Check Also

Delhi Red Fort Blast: दिल्ली ब्लास्ट में सुरक्षा एजेंसियों की बड़ी कार्रवाई, IED से उड़ाया डॉ. उमर का घर

दिल्ली में लाल किले के पास सोमवार (10 नवंबर) को कार में हुए धमाके के …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *