प्यार के बारे में अक्सर कहा जाता है कि इसकी कोई सीमा नहीं होती है, ये उम्र, रिश्ते और सरहद नहीं देखता है. ऐसा ही एक मामला उज्जैन के बड़नगर से सामने आया है, जहां 45 साल की महिला को समधी (50 साल) से प्यार हो गया. समधी के साथ महिला का इश्क इस कदर परवान चढ़ा कि घर छोड़कर भाग गई. परिजनों ने जब गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज करवाई तब जाकर पूरे मामले के खुलासा हुआ.
पति और बच्चों को छोड़कर भागी थी महिला
उज्जैन के बड़नगर थाना क्षेत्र के ऊंटवासा गांव में रहने वाली महिला बीते 8 दिनों से गुमशुदा थी. परिजनों ने महिला की खोज की लेकिन कोई सुराग नहीं मिला. तब परिवारवालों ने पुलिस की मदद ली और गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज करवाई. इसके बाद पुलिस ने सर्चिंग ऑपरेशन चलाया और महिला को खोज निकाला.
पुलिस ने जब महिला से पूछताछ की तो चौंकाने वाली जानकारी सामने आई. दरअसल, महिला के बेटे की सगाई उसके प्रेमी (समधी) की बेटी से होने वाली थी. दोनों के बीच प्यार बढ़ा और दोनों ने साथ भागने का फैसला कर लिया. महिला ने भी बताया कि वह अपनी मर्जी से भागी थी.
दोनों ने कबूला एक-दूसरे से प्यार
पुलिस ने महिला और पुरुष दोनों को थाने में बुलाया. उन्होंने ये भी कहा कि अपनी मर्जी से दोनों साथ में रहना चाहते हैं. मामला निजी होने के कारण पुलिस ने किसी पर कार्रवाई नहीं की. पुलिस ने महिला को परिजनों को सौंप दिया है.
INDIA WRITERS Voices of India, Words That Matter