Apple Devices: धमाल मचाने आ रहे एपल के ये 3 नए प्रोडक्ट्स, इस हफ्ते हो सकते हैं लॉन्च

iPhone 17 Series के बाद अब Apple इस हफ्ते तीन नए डिवाइस को ग्राहकों के लिए लॉन्च करने की तैयारी में है. ब्लूमबर्ग के मुताबिक, इस हफ्ते अपडेटेड Vision Pro हेडसेट, 14 इंच मैकबुक प्रो और आईपैड प्रो को लॉन्च किया जा सकता है. इन सभी डिवाइस को कंपनी नए एम5 चिपसेट के साथ उतार सकती है.

M5 iPad Pro और अपडेटेड विजन प्रो का बड़े पैमाने पर उत्पादन शुरू हो चुका है जो इस बात का संकेत है कि जल्द इन दोनों ही डिवाइस को लॉन्च किया जा सकता है. नए विजन प्रो में फास्ट चिपसेट और ज्यादा आरामदायक स्ट्रैप होने की उम्मीद है जबकि आईपैड प्रो में एपल का लेटेस्ट M5 चिप होगी, जो इसे पिछले मॉडल की तुलना में एक पावरफुल अपग्रेड बनाती है.

कितनी होगी कीमत?
देखने वाली बात यह होगी कि इस हफ्ते एम5 आईपैड प्रो, विजन प्रो और एंट्री लेवल मैकबुक प्रो (एम5 चिपसेट) को किस कीमत में लॉन्च किया जा सकता है, क्योंकि अभी इनमें से किसी भी प्रोडक्ट के कीमत से जुड़ी जानकारी सामने नहीं आई है.

Apple का नया मैकबुक प्रो भी इस हफ्ते लॉन्च किया जा सकता है, एम5 चिपसेट वाला एंट्री-लेवल 14 इंच मैकबुक प्रो को जल्द उतारा जा सकता है. डिजिट के अनुसार, एम5 प्रो और एम5 मैक्स चिपसेट वाले हाई एंड 14 इंच और 16 इंच MacBook Pro को अगले साल लॉन्च किए जाने की संभावना है, क्योंकि ये चिप अभी बड़े पैमाने पर तैयार नहीं है.

अगले साल आएंगे ये एपल प्रोडक्ट्स
होमपॉड मिनी, एयरटैग और एपल टीवी सेट-टॉप बॉक्स सहित अन्य एपल प्रोडक्ट्स अभी भी एपल के रोडमैप पर हैं, लेकिन इस हफ्ते इन प्रोडक्ट्स के आने की उम्मीद नहीं है. इसके अलावा, आईपैड एयर, एंट्री-लेवल आईपैड, एम5 मैकबुक एयर लाइनअप और आईफोन 17ई के अपडेटेड वर्जन को अगले साल के शुरुआत में उतारा जा सकता है. इसके अलावा एपल दो नए एक्सटर्नल मॉनिटर भी लॉन्च कर सकता है.

Check Also

Delhi Airport: 100 से अधिक उड़ानों में देरी, दिल्ली एयरपोर्ट पर एयर ट्रैफिक कंट्रोल में आई तकनीकी समस्या

Delhi Airport ATC Issue: दिल्ली के इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे (आईजीआई एयरपोर्ट) पर शुक्रवार एयर …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *