Guna BJP Leader Crushed Farmer: मध्य प्रदेश के गुना जिले में एक BJP नेता द्वारा किसान के साथ गुंडागर्दी और बर्बरता के साथ हत्या करने का मामला सामने आया है. BJP नेता ने पहले किसान को ट्रैक्टर से कुचला. इसके बाद उसके ऊपर थार चढ़ा दी. यह सब देख जब किसान की बेटियां अपने पिता को बचाने के लिए आगे आईं तो हद पार करते हुए उनके कपड़े फाड़ दिए गए. किसान के साथ बर्बरता और हत्या की पूरी घटना सामने आने के बाद हड़कंप मच गया है. वहीं, पुलिस ने एक्शन लेते हुए आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है. गिरफ्तारी के लिए आरोपियों की तलाश की जा रही है.
BJP नेता की ‘गुंडागर्दी’
पूरा मामला गुना जिले के फतेहगढ़ थाना क्षेत्र का है. यहां के गणेश पूरा गांव में एक किसान पर परिवार सहित खेत जाते समय दबंगों ने लाठी-डंडों से हमला कर दिया. इसके बाद उस पर ट्रैक्टर चढ़ाया. इतने में भी मन नहीं भरा तो थार से चार-पांच बार कुचल दिया. आरोप हैं कि BJP नेता महेंद्र नागर ने अपने साथियों के साथ मिलकर पूरी घटना को अंजाम दिया है.
बेटियों के फाड़े कपड़े
इस दौरान जब किसान को बचाने के लिए उसकी बेटियां आगे आईं तो उनके साथ भी शर्मनाक हरकत करते हुए कपड़े फाड़ दिए. इस पूरी घटना की जानकारी जैसे ही पुलिस को मिली तो तुरंत पुलिस मौके पर पहुंची और गंभीर रूप से घायल किसान को अस्पताल पहुंचाया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई.
जमीनी विवाद का है मामला
जानकारी के मुताबिक मृतक किसान और आरोपी पड़ोसी हैं. किसान के पिता ने नाहरगढ़ के पचलावडा स्थित 7 बीघा जमीन को आरोपी पक्ष से जमीन बेचने के बदले पैसे ले लिए थे और जमीन को नाम नहीं करवाया था. इसे लेकर फरियादी और आरोपी पक्ष मे विवाद चल रहा था. 2-3 महीने पहले भी जमीन का विवाद हुआ था. आरोप हैं कि महेंद्र नागर ने गांव के छोटे किसानों को डरा-धमकाकर जमीनों पर कब्जा करता है. इस बार भी उसने किसान की जमीन हड़पने के लिए इस वारदात को अंजाम दिया.
पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ केस किया दर्ज
इस मामले में पुलिस ने आरोपी महेंद्र नागर एवं जितेंद्र नागर सहित कुल 14 नामजद आरोपियों के खिलाफ धारा-109(1) ,296, 351(3), 115(2), 126(2), 324(2), 118(1), 91(2),191(3),190, 103(1) बीएनएस के तहत केस दर्ज किया गया है. अब तक किसी की भी गिरफ्तारी नहीं हुई है. सबकी तलाश की जा रही है.
INDIA WRITERS Voices of India, Words That Matter