Raigarh: रायगढ़ में भाजपा के युवा नेता को सोशल मीडिया में SDM के खिलाफ टिप्पणी करना भारी पड़ गया. कुछ दिन पहले घरघोड़ा थाना क्षेत्र के रहने वाले अजीत गुप्ता ने घरघोड़ा के एसडीएम/आईएएस दुर्गा प्रसाद अधिकारी के खिलाफ सोशल मीडिया में अभद्र टिप्पणी की थी. जिसके बाद एसडीएम कार्यालय से शिकायत के बाद कार्रवाई की गई है.
SDM पर टिप्पणी करने वाले BJP युवा नेता गिरफ्तार
मिली जानकारी के अनुसार, अजीत गुप्ता एनटीपीसी तलाईपाली परियोजना के विरोध को लेकर लंबे समाज से चर्चा में है और उन्होंने अपने फेसबुक अकाउंट से घरघोड़ा के एसडीएम के खिलाफ अभद्र भाषा का उपयोग कर फेसबुक में पोस्ट किया जिसके बाद, कल देर रात गिरफ्तार कर अजीत गुप्ता को न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया गया है.
INDIA WRITERS Voices of India, Words That Matter