‘कांग्रेसी दिल्ली जाकर चाटते हैं और यहां आकर एक-दूसरे को काटते हैं…’, उमंग सिंघार के बयान पर अजय चंद्राकर का पलटवार

CG News: छत्तीसगढ़ में कांंग्रेस जिला अध्यक्षों की दावेदारी शुरू हो चुकी है. बिलासपुर में भी संगठन सृजन अभियान के तहत मध्य प्रदेश के नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार बिलासपुर पहुंचे है. जहां उन्होंने पत्रकारों से बातचीत करते हुए राज्य सरकार पर निशाना साधा है. उन्होंने कई संवेदनशील मुद्दों पर बातचीत करते हुए कहा कि प्रदेश में सरकार स्थिर नहीं है. उन्‍हाेंने कहा कि बार-बार केंद्र से अमित शाह का छत्तीसगढ़ में दौरा हो रहा है. सिंघार का कहना है कि गृह मंत्री के दौरे राज्य की विष्णु देव साय सरकार को बचाने के लिए किए जा रहे हैं.

सरकार घोषणाएं तो करती है पर पूरा नहीं करती – सिंघार
उमंग सिंघार ने कहा कि राज्‍य सरकार ने गायों को गौ माता का दर्जा देने के मामले में भी मुखरता से बातचीत की है. सिंघार ने कांग्रेस के संगठन सृजन अभियान के महत्व को समझाते हुए बताया कि राज्य सरकार जनता के लिए कई घोषणाएं तो करती है लेकिन उन पर अमल नहीं करती है. उन्‍होंने कहा कि दलित, शोषित और किसानों के साथ कांग्रेस पार्टी खड़ी हुई है. यही कारण है कि उन्होंने संगठन की मजबूती के लिए बेहतर जिला अध्यक्षों की नियुक्ति और उनकी दावेदारी को लेकर यह अभियान शुरू किया है.

कांग्रेस का मकसद आम जनता के मुद्दों को उठाना – सिंघार
सिंघार ने आगे कहा कि कांग्रेस का मकसद आम जनता के मुद्दों को उठाना है और प्रशासन के सामने लाकर उसे बेहतर तरीके से क्रियान्वित करना है. यही वजह है कि मजबूती के साथ सभी कांग्रेस पदाधिकारी एस-121 और अन्य औपचारिकताओं के बाद आगे जिला अध्यक्षों की दावेदारी और उनकी नियुक्ति की प्रक्रिया शुरू करने के लिए इस अभियान को चला रहे हैं. उन्‍होंने कहा कि जनता की समस्याओं को दूर करना कांग्रेस की पहली प्राथमिकता है. उन्होंने स्पष्ट किया है कि कांग्रेस के जमीन से जुड़े कार्यकर्ता ही जिला अध्यक्ष बनेंगे.

बीजेपी ने कांग्रेस पर साधा निशाना
उमंग सिंघार के बयान के बाद बीजेपी के कुरूद विधायक अजय चंद्राकर ने कांग्रेस पर निशाना साधा है. उन्‍होंने कहा कि कांग्रेस का काम काटना और चाटना है. उन्‍होंने कहा कि कांग्रेसी दिल्ली जाकर चाटते हैं और यहां आकर एक-दूसरे को काटते हैं. इसलिए कांग्रेसियों पर ज्यादा बोलना ठीक नहीं है.

Check Also

CG News: कांग्रेस ने बनाई SIR की निगरानी समिति, मोहन मरकाम की अगुवाई में 14 सदस्यीय टीम का गठन

CG News: छत्तीसगढ़ में SIR को लेकर कांग्रेस ने निगरानी समिति बनाई है. छत्तीसगढ़ में …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *