बिलासपुर के अग्रसेन चौक में उस वक्त अफरा-तफरी मच गई जब एक चलती हुई थार कार में अचानक आग लग गई। कार में सवार लोगों को इस बात की जानकारी नहीं थी कि उनकी गाड़ी में आग लग चुकी है। वाहन से निकलते धुएं को देखकर दो बाइक सवार युवकों ने थार चालक को चेताया, जिसके बाद गाड़ी में बैठे सभी युवक तुरंत बाहर निकल आए।
कुछ ही पलों में आग ने भीषण रूप ले लिया। घटना की सूचना मिलते ही यातायात के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक गोपाल करियारे अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे और दमकल विभाग को भी तत्काल सूचित किया गया। दमकल की मदद से आग पर समय रहते काबू पा लिया गया, जिससे एक बड़ा हादसा टल गया। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक गोपाल करियारे ने बताया कि प्रारंभिक जांच में यह घटना शॉर्ट सर्किट की वजह से हुई प्रतीत होती है। आग पर पूरी तरह से नियंत्रण पा लिया गया है और यातायात को भी पुनः व्यवस्थित कर दिया गया है.
INDIA WRITERS Voices of India, Words That Matter