Breaking News

कल्चर क्लब में निवेश के नाम पर ठगी, दो साल तक उद्योगपति ने किश्तों में जमा किए थे 4.80 करोड़…

बिलासपुर। न्यायधानी में उद्योगपति से 4.80 करोड़ रुपए की ठगी का मामला सामने आया है. कल्चर क्लब में निवेश पर प्रॉफिट और प्रॉपर्टी देने का झांसा देकर 2023 से 2025 तक किश्तों में उद्योगपति से निवेश कराकर ठगी की गई है. मामला सिरगिट्टी थाना क्षेत्र का है. पुलिस धोखाधड़ी का जुर्म दर्ज कर जांच में में जुट गई है.

जानकारी के अनुसार, रामा वर्ल्ड में रहने वाले एक उद्योगपति टूर में छत्तीसगढ़ से बाहर गए थे. इसी दौरान उनकी दूसरे राज्य के एक फर्म संचालक से जान-पहचान हुई. उद्योगपति से दोस्ती के बाद फर्म संचालक ने उन्हें कल्चर क्लब के नाम निवेश करने पर मोटी रकम मुनाफा के साथ प्राइम लोकेशन में प्रापर्टी देने की बात बताई.

फर्म संचालक की बातों में आकर उद्योगपति ने निवेश करना शुरू कर दिया. वर्ष 2023 से 2025 तक अलग-अलग किश्तों में उद्योगपति 4 करोड़ 80 लाख रुपए निवेश कर चुके हैं. मुनाफा व प्रापर्टी नहीं मिलने और फर्म संचालक के द्वारा गोल-मोल जवाब देने पर उन्हें ठगे जाने का अहसास हुआ. इसके बाद उन्होंने एफआईआर दर्ज कराई. पुलिस ने उद्योगति की रिपोर्ट पर अज्ञात के खिलाफ बीएनएस की धारा 420, 406 के तहत जुर्म दर्ज कर जांच में जुट गई है.

Check Also

दिल्ली-NCR में अब पेट्रोल-डीजल वाहनों पर लगाया जा सकता है बैन, सुप्रीम कोर्ट ने इलेक्ट्रिक वाहनों को बताया बेहतर

दिल्ली-NCR में बढ़ते प्रदूषण पर सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) लगातार चिंता जता रहा है। सरकार …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *