Breaking News
xr:d:DAExLu9lenQ:4513,j:44931998998,t:23011005

HC में ग्वालियर का बढ़ा प्रतिनिधित्व: मध्य प्रदेश हाईकोर्ट को मिले तीन नए जज, अधिसूचना जारी…

ग्वालियर। मध्य प्रदेश हाईकोर्ट को तीन नए जज मिले है। जिनमें ग्वालियर के सीनियर एडवोकेट पवन द्विवेदी और एडवोकेट दीपक खोत शामिल है। इन दोनों की नियुक्ति हाइकोर्ट जज के लिए हुई है। वहीं जबलपुर के एडवोकेट अमित सेठ भी हाईकोर्ट जज नियुक्त किए गए हैं। केंद्र सरकार ने इसकी अधिसूचना जारी की है।

जबलपुर और ग्वालियर खंडपीठ के लिए नए न्यायाधीशों की नियुक्ति की गई है। ऐसे में अब हाईकोर्ट में कार्यरत जजों की संख्या 32 से बढ़कर 35 हो गई है। हालांकि हाइकोर्ट जज के कुल स्वीकृत पद 53 है, ऐसे में 18 पद अभी भी खाली है। खास बात यह है कि MP हाईकोर्ट में पांच जजों के चलते ग्वालियर का प्रतिनिधित्व बढ़ा है। जस्टिस पवन द्विवेदी, जस्टिस दीपक खोत से पहले तीन सीनियर एडवोकेट भी हाइकोर्ट जज बन चुके है। यह तीनों हाइकोर्ट बार एसोसिएशन के सदस्य भी रहे है।

ग्वालियर के यह सीनियर एडवोकेट बने जज

  • 27 मई 2019 जस्टिस विशाल मिश्रा ने शपथ ली।
  • 15 फरवरी 2022 जस्टिस डीडी मिश्रा ने शपथ ली।
  • 6 नवंबर 2023 जस्टिस विवेक जैन ने शपथ ली।
  • सीनियर एडवोकेट दीपक खोत और एडवोकेट पवन द्विवेदी के नाम की अनुशंसा सुप्रीम कोर्ट कॉलेजियम ने 9 जनवरी 2024 को की थी।

कौन हैं एडवोकेट पवन द्विवेदी और दीपक खोत
आपको बता दें कि एडवोकेट पवन द्विवेदी ने 2004 में वर्तमान सुप्रीम कोर्ट जज जितेंद्र माहेश्वरी के साथ वकालत शुरू की थी। वह महत्वपूर्ण जनहित याचिकाओं में न्याय मित्र भी रहे। खाद्य पदार्थों में मिलावट और ठोस कचरा निपटान जैसे मुद्दों पर प्रभावी इनके द्वारा पैरवी भी की गई।

वहीं एडवोकेट दीपक खोत ने साल 2000 में एमएलबी कॉलेज ग्वालियर से एलएलबी में टॉप किया था। पढ़ाई के दौरान एडवोकेट अरुण मिश्रा (रिटायर्ड सुप्रीम कोर्ट जज) के कार्यालय में इंटर्नशिप की थी। 2009 में पहली बार एक साल के लिए ग्वालियर बेंच में शासकीय अधिवक्ता बने। 2020 से लगातार शासकीय अधिवक्ता है। इसके अलावा जबलपुर के एडवोकेट अमित सेठ वर्तमान में उपमाधिवक्ता है।

Check Also

MP News: यश घनघोरिया को सौंपी गई मध्य प्रदेश युवा कांग्रेस की कमान, अभिषेक परमार बने सीनियर उपाध्यक्ष

MP News: मध्य प्रदेश युवा कांग्रेस के संगठन चुनावों में जीत दर्ज करने के बाद …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *