Breaking News

Indore News: ‘लव जिहाद’ फंडिंग का मास्टरमाइंड कांग्रेस पार्षद अनवर कादरी गिरफ्तार, नेपाल भागने के फिराक में था

लव जिहाद मामले में फंडिंग के आरोपी कांग्रेस पार्षद अनवर कादरी को पुलिस ने जम्मू कश्मीर से गिरफ्तार कर लिया है. अभी तक पुलिस ने इसकी पुष्टि नहीं की है. इससे पहले अनवर कादरी की बेटी आयशा को 28 जुलाई को दिल्ली से गिरफ्तार किया गया था.

बताया जा रहा है कि अनवर कादरी नेपाल भागने के फिराक में था. पुलिस को भी जानकारी के अनुसार कादरी सिक्किम, दिल्ली और महाराष्ट्र में छुपा हुआ था.

अनवर कादरी पर 20 हजार का इनाम
पार्षद अनवर कादरी पर लव जिहाद के मामले में फंडिंग करने का आरोप है. इस मामले में केस दर्ज होने के बाद से आरोपी फरार है. इंदौर पुलिस ने 20 हजार रुपये का इनाम घोषित किया है. आरोपी का परिवार भी केस दर्ज होने के बाद से गायब है. घर पर ताला लगा हुआ है. पुलिस आयशा से पूछताछ करेगी और अनवर कादरी की लोकेशन जानने की कोशिश करेगी.

लाखों रुपये की फंडिंग की
कांग्रेस पार्षद अनवर कादरी के खिलाफ लव जिहाद के लिए मुस्लिम युवकों को लाखों रुपए फंडिंग का आरोप है. अनवर कादरी का एक वीडियो वायरल हुआ था, जिसमें मुस्लिम युवकों को लाखों रुपए फंडिंग का खुलासा हुआ था. वही, लव जिहाद में पकड़े गए मुस्लिम युवकों ने भी फंडिंग की बात स्वीकार की है. इन सबके बाद जब पुलिस अनवर कादरी के घर दबिश देने पहुंची उससे पहले ही वह फरार हो गया.

Check Also

NCR की सड़कों पर वाहन स्पीड लिमिट अब गूगल मैप पर दिखाई देगी, चालक को भी मिलेगा अलर्ट

नोएडा और ग्रेटर नोएडा की 248 सड़कों पर वाहनों की तय स्पीड लिमिट अब गूगल …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *