Kawardha: राहुल टिकरिया के दौरे पर दिखाए ‘काले झंडे’… जमकर हंगामा, BJP-कांग्रेस आमने-सामने

Kawardha News (वेदांत शर्मा): छत्तीसगढ़ के कवर्धा जिले उस वक्त जमकर हंगामा हो गया जब जब BJP युवा मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष राहुल टिकरिया के दौरे के दौरान कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने काले झंडे दिखाकर विरोध प्रदर्शन किया. मौके पर स्थिति तब और ज्यादा तनावपूर्ण हो गई जब राहुल टिकरिया के काफिले में शामिल कुछ कार्यकर्ता अचानक वाहन से उतरकर कांग्रेस कार्यकर्ताओं से उलझ पड़े.

BJP नेताओं पर बदसलूकी का आरोप
कांग्रेस नेताओं का आरोप है कि BJP कार्यकर्ताओं ने कांग्रेसियों के साथ बदसलूकी की और गाली-गलौच करते हुए मारपीट की. यह पूरा घटनाक्रम कैमरे में कैद हो गया और इसका वीडियो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.

कांग्रेस ने किया थाने का घेराव
घटना के विरोध में बड़ी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता सिटी कोतवाली थाने पहुंचकर दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग करने लगे. कार्यकर्ताओं ने थाने का घेराव कर जमकर नारेबाजी की. कांग्रेस कार्यकर्ताओं का कहना है कि यह घटना लोकतांत्रिक मूल्यों के खिलाफ है और BJP गुंडागर्दी पर उतर आई है.

होगी जांच
इस मामले में BJYM प्रदेश अध्यक्ष राहुल टिकरिया का कहना है कि इस घटना की जानकारी ही उन्हें नहीं है. हालांकि साफ तौर पर काफिले में उनकी गाड़ी नजर आ रही है. बताया जा रहा है कि घटना के वक्त राहुल टिकरिया भी उस गाड़ी में मौजूद थे. उन्होंने इस मामले में जानकारी लेकर जांच की बात भी कही है. पुलिस प्रशासन की ओर से मामले की जांच जारी है. अधिकारियों का कहना है कि वीडियो और शिकायतों के आधार पर कार्रवाई की जाएगी. वहीं, कांग्रेसी कार्यकर्ता तत्काल कार्रवाई की मांग को लेकर अड़े हुए हैं.

Check Also

CG News: छुट्टियां ही छुट्टियां… साल 2026 के लिए छत्तीसगढ़ सरकार का कैलेंडर जारी, देखें छुट्टियों की पूरी लिस्ट

छत्तीसगढ़ सरकार ने साल 2026 के लिए सरकारी छुट्टियों का कैलेंडर जारी कर दिया है. …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *