Patna Metro: बिहार की राजधानी पटना को विधानसभा चुनाव से पहले बड़ा तोहफा मिला है. सीएम नीतीश कुमार ने पटना मेट्रो के फेज वन का उद्घाटन कर दिया है. इसके बाद उन्होंने मेट्रो में सफर किया. जिसमें उनके साथ सरकार के मंत्री और अधिकारी मौजूद थे. इस सफर के बाद मेट्रो को आम लोगों के लिए खोल दिया जाएगा. उद्घाटन के दौरान मौजूद लोगों में खुशी की लहर देखने को मिली.
कितना होगा किराया?
सीएम ने मेट्रो रेल परियोजना के प्राथमिकता वाले कॉरिडोर के 3.6 किलोमीटर लंबे एलिवेटेड खंड के पहले चरण का उद्घाटन किया. ब्लू लाइन का उद्घाटन खंड अंतरराज्यीय बस टर्मिनल (आईएसबीटी) से भूतनाथ तक चलेगा. पटना मेट्रो में इस लाइन के लिए कम से कम किराया 15 रुपये और ज्यादा से ज्यादा 30 रुपये रखा गया है.
यह सुबह 8 बजे से 10 बजे तक चलेगी. इस रूट पर मेट्रो एक दिन में 40 और 42 चक्कर लगाएगी. इसके साथ मेट्रो की सजावट के लिए मधुवनी पेंटिंग का इस्तेमाल किया गया है. इस मेट्रो के प्रत्येक कोच में कुल 138 सीटें हैं और उसमें 945 यात्रियों के खड़े होकर यात्रा कर पाएंगे. इसके साथ सुरक्षा का ध्यान रखते हुए सीसीटीवी कैमरा लगाए गए हैं.
INDIA WRITERS Voices of India, Words That Matter