रायपुर। पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग ने राष्ट्रीय ग्राम स्वराज अभियान के तहत काम कर रहे संविदा जिला समन्वयक और सहायक समन्वयकों के पदों में बदलाव किया है। विभाग ने इन अधिकारियों का युक्तियुक्तकरण करते हुए स्थानांतरण किया है। नए आदेश के अनुसार, अब कई जिलों में समन्वयकों की नई नियुक्ति होगी ताकि योजनाओं के क्रियान्वयन में तेजी और बेहतर समन्वय सुनिश्चित किया जा सके।
INDIA WRITERS Voices of India, Words That Matter