Google Pixel 9 Pro Fold price cut: यदि आप नया फोल्डेबल फोन खरीदने का सोच रहे हैं तो आपके लिए अच्छी खबर है. गूगल पिक्सल 9 प्रो फोल्ड इस समय फ्लिपकार्ट पर 53000 रुपये से भी ज्यादा डिस्काउंट पर मिल रहा है. इस फोन में 8 इंच का मेन OLED डिस्प्ले और Gorilla Glass Victus 2 प्रोटेक्शन मिलता है. फोन में तीन दमदार रियर कैमरे और शानदार एआई फीचर्स का सपोर्ट मिलता है. चलिए जानते हैं इसपर मिलने वाले ऑफर और इसके फीचर्स के बारे में…
Flipkart पर मिल रहा भारी डिस्काउंट
Google Pixel 9 Pro Fold का लॉन्च प्राइस ₹1,72,999 था, लेकिन अब यह फ्लिपकार्ट पर ₹1,19,999 में लिस्टेड है. यानी फोन के साथ सीधे 30% यानी की 53000 रुपये का डिस्काउंट मिल रहा है. इसके अलावा फोन पर कार्ड डिस्काउंट और कैशबैक भी मिलता है. Flipkart Axis और SBI क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल करने पर आप सीधे 4000 रुपये बचा सकते हैं. इसके अलावा आप अपने पुराने फोन को एक्सचेंज करके ₹61,900 तक का लाभ उठा सकते हैं, जो फोन की कंडीशन पर निर्भर करेगा. कंपनी इस फोन पर नो-कॉस्ट EMI और एक्सटेंडेड वारंटी जैसे एड-ऑन विकल्प भी दे रही है.
Google Pixel 9 Pro Fold के स्पेसिफिकेशन
यह फोन 6.3 इंच OLED कवर डिस्प्ले और 8-इंच मेन OLED डिस्प्ले के साथ आता है, दोनों में 120Hz रिफ्रेश रेट दिया गया है. स्क्रीन Gorilla Glass Victus 2 से प्रोटेक्टेड है और 2700 निट्स पीक ब्राइटनेस तक सपोर्ट करती है. फोन में Tensor G4 चिपसेट, 4,650mAh बैटरी, और 45W फास्ट चार्जिंग दी गई है. Google ने इसमें अपने कई AI फीचर्स जैसे Add Me, Auto Frame, Magic List, और Pixel Studio जोड़े हैं, जो फोटो और वीडियो एक्सपीरियंस को और बेहतर बनाते हैं.
INDIA WRITERS Voices of India, Words That Matter