Dhanteras: धनतेरस के दिन क्या क्या खरीदना शुभ होता है? अभी नोट कर लें लिस्ट

Dhanteras 2025: धनतेरस का दिन हिंदू धर्म में बहुत ही शुभ और फलदायी माना गया है. यह हर साल कार्तिक मास के कृष्ण पक्ष की त्रयोदशी तिथि पर पड़ता है, जो कि इस बार 18 अक्टूबर 2025 को है. यह दीपावली के पांच दिवसीय पर्व की शुरुआत की प्रतीक भी होता है. धनतेरस के दिन भगवान धन्वंतरि, मां लक्ष्मी और कुबेर देवता की पूजा का विधान है. इस दिन लोग सोना और चांदी विशेष रूप से खरीदते हैं, जिसे धन और समृद्धि का प्रतीक माना गया है. आइए आपको बताते हैं कि इस दिन क्या-क्या खरीदना शुभ होता है.

नए बर्तन:- धनतेरस के दिन तांबे और पीतल के बर्तन खरीदना अत्यंत शुभ माना जाता है. धार्मिक मान्यता के अनुसार, इन धातुओं का संबंध आरोग्य, पवित्रता और समृद्धि से होता है. ऐसे में धनतेरस पर इन्हें खरीदने से घर में सौभाग्य और धन-धान्य का आगमन होता है.

झाड़ू:- धनतेरस पर झाड़ू जरूर खरीदनी चाहिए, क्योंकि यह यह माता लक्ष्मी का प्रतीक मानी जाती है. ऐसा कहते हैं कि धनतेरस पर झाड़ू खरीदने से घर की दरिद्रता और नकारात्मक ऊर्जा दूर होती है. इस बात का ध्यान रखें कि धनतेरस पर खरीदी गई नई झाड़ू का इस्तेमाल उसी दिन न करें.

धनिया:- धनतेरस के दिन साबुत धनिया खरीदना बहुत शुभ माना जाता है. साबुत धनिया समृद्धि और आर्थिक उन्नति का प्रतीक माना गया है. धनतेरस की पूजा के समय कुछ साबुत धनिया के बीज माता लक्ष्मी को चढ़ाएं और बाद में उन्हें अपनी तिजोरी में रखें. कहते हैं कि इससे धन लाभ के योग बनते हैं.

नमक:- धनतेरस पर नमक खरीदना भी शुभ माना जाता है. नमक घर की पवित्रता बनाए रखने में मदद करता है. धनतेरस पर सेंधा नमक खरीदकर घर में रखने से वास्तु दोष दूर होता है और घर में सुख-समृद्धि बनी रहती है.

गोमती चक्र:- गोमती चक्र को देवी लक्ष्मी का प्रिय माना गया है. धनतेरस पर इसे खरीदकर पूजा में रखना अत्यंत शुभ होता है. मान्यता है कि धनतेरस पर गोमती चक्र खरीदने से धन संबंधी रुकावटें दूर होती हैं और घर में स्थायी माता लक्ष्मी का निवास होता है.

धनतेरस पर क्या नहीं खरीदना चाहिए?

धनतेरस के दिन कोई भी नुकीली या धारधार चीज जैसे चाकू, कैंची आदि नहीं खरीदनी चाहिए.

धनतेरस के दिन भूलकर भी चमड़े की चीजों को नहीं खरीदना चाहिए.

धनतेरस के दिन प्लास्टिक और कांच का सामान भी नहीं खरीदना चाहिए.

धनतेरस के शुभ अवसर पर काले रंग की चीजों को खरीदने से भी बचना चाहिए.

(Disclaimer: इस खबर में दी गई जानकारी धार्मिक मान्यताओं और सामान्य जानकारियों पर आधारित है. INDIAWRITERS इसकी पुष्टि नहीं करता है.)

Check Also

सत्ता दिलाने वाली जनता, सड़कों पर बिठाने में भी सक्षम, ऑन-ऑफ का बटन उसी के हाथ, व्यापारियों की समर्थक भाजपा ने छीना गरीब जनता का हक

ये प्रश्न साय साय को रवि मिश्रा और अपने आसपास के सलाहकारों से पूछना चाहिए …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *