पटना. BIHAR IPS Transfer: बिहार में एक बार फिर तबादला एक्सप्रेस चली है. प्रदेश में विधानसभा चुनाव से पहले कई अधिकारियों को इधर से उधर किया जा रहा है. इसी क्रम में 7 आईपीएस (IPS) अधिकारियों का ट्रांसफर किया गया है. इस संबंध में सामान्य प्रशासन विभाग ने आदेश जारी कर दिया है.
आदेश के मुताबिक, IPS जितेंद्र राणा पटना के आईजी बनाए गए. वहीं सिवान के पुलिस अधीक्षक के रूप में मनोज कुमार तिवारी को तैनात किया गया है. जबकि राकेश राठी को विशेष शाखा में पुलिस महानिरीक्षक का जिम्मा दिया गया है.

गरिमा मलिक को निगरानी अन्वेषण ब्यूरो में पुलिस महानिदेशक का जिम्मा दिया गया है. वहीं के राम दास को अपराध अनुसंधान विभाग के पुलिस अधीक्षक का जिम्मा सौंपा गया है. एस प्रेम लता को पुलिस महानिरीक्षक तकनीकी सेवा व संचार का जिम्मा दिया गया है. जबकि अमितेश कुमार पुलिस अधीक्षक सुरक्षा विशेष शाखा की जिम्मेदारी दी गई है.
INDIA WRITERS Voices of India, Words That Matter