बिहार में चुनाव से पहले मर्डर, सीवान में ASI की धारदार हथियार से हत्या, सुनसान इलाके में मिला शव

Crime News: बिहार में विधानसभा चुनाव की सरगर्मियों के बीच भी अपराधियों के हौसले बुलंद हैं. सिवान जिले के दारौंदा थाना क्षेत्र में पदस्थ एसआई अनिरुध्द कुमार की धारदार हथियार से हत्या कर दी. इसके बाद बचने के लिए उनके शव को सुनसान इलाके में फेंकर भाग निकले. जब इस घटना की जानकारी लगी तो पूरे इलाके में सनसनी फैल गई. सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है.

मिली जानकारी के अनुसार, एएसआई अनिरुध्द कुमार बुधवार की रात बिना वर्दी के किसी काम के लिए निकले थे. आज गुरुवार की सुबह उनका सुनसान इलाके में शव मिला. ऐसा लग रहा है कि बदमाशों ने उन पर धारदार हथियार से हमला कर दिया. पुलिस के बताए अनुसार उनकी हत्या बेहद वीभत्स तरीके से की गई है. शव देखकर ऐसा प्रतीत हो रहा है जैसे बदमाशों ने प्लानिंग के तहत साजिश रचकर हत्या की है.

बदमाशों को पकड़ने के लिए की जा रही छापेमारी
दरौंदा थाना प्रभारी ने बताया कि सूचना मिलते ही घटनास्थल पर पहुंचकर देखा तो एक शव पड़ा मिला, जिसकी पहचान एएसआई अनिरुध्द कुमार के रूप में हुई. जिला पुलिस अधीक्षक ने मामले को संज्ञान में लेते हुए घटनास्थल का निरीक्षण कर आरोपियों को जल्द पकड़ने का निर्देश दिया. पुलिस की कई टीम बनाई गई हैं, जो इलाकों में लगातार छापेमारी कर रही हैं. उनका कहना है कि जल्द ही हम इसमें शामिल आरोपियों को गिरफ्तार कर लेंगे.

आम जन में डर का माहौल
हादसे के बाद से इलाके में सनसनी फैल गई. प्रशासनिक स्तर पर आरोपियों को पकड़ने के लिए कई टीमें गठित की गई हैं. प्रदेश में नाकाबंदी करने समेत सभी थानों को सचेत कर दिया गया है. जगह-जगह के सीसीटीवी कैमरे भी खंगाले जा रहे हैं. वहीं इस हादसे के बाद स्थानीय लोग काफी डरे हुए हैं. उनका कहना है कि जब पुलिसकर्मी ही प्रदेश में सुरक्षित नहीं हैं तो आमजन का क्या होगा? फिलहाल पुलिस आरोपियों को पकड़ने के लिए हरसंभव प्रयास करने में जुटी है.

Check Also

Mohammed Shami: हसीन जहां की गुजारा भत्ते वाली याचिका पर सुप्रीम कोर्ट का नोटिस, मोहम्मद शमी से चार हफ्ते में मांगा जवाब

भारतीय टीम के तेज गेंदबाज मोहम्‍मद शमी की पत्नी हसीन जहां की ओर से गुजारा …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *