धमतरी. दिवाली से पहले धमतरी पुलिस ने तीन स्थानों पर एक साथ रेड मारकर 17 जुआरियों को गिरफ्तार किया है. इनके कब्जे से 2 लाख 62 हजार रुपए से अधिक की मोटरसाइकिल, नगदी एवं मोबाइल जब्त किया गया गया है. सिटी कोतवाली पुलिस ने जुए के तीन मामलों में कुल 17 आरोपियों के विरुद्ध जुआ एक्ट के तहत अपराध दर्ज कर आगे की कार्रवाई की है.
एसपी के निर्देशन में सिटी कोतवाली पुलिस ने अवैध गतिविधियों पर रोकथाम के लिए विशेष अभियान चलाया. अभियान के दौरान मुखबिर की सूचना पर पुलिस की टीम ने शहर के विभिन्न स्थानों पर लगातार तीन अलग-अलग रेड कार्रवाई करते हुए 17 जुआरियों को गिरफ्तार किया.
किराए के मकान में चल रहा था जुआ, 8 गिरफ्तार
ब्रम्ह चीक स्थित रोशन गुप्ता के किराए के मकान की छत पर पुलिस ने दबिश दी, जहां 08 लोगों को जुआ खेलते पकड़ा गया. जुआरियों से नगद 22,550 रुपए, 9 मोबाइल (कीमत 40,000), 06 मोटरसाइकिल (कीमत 2,00,000), कुल जुमला 2,62,550 रुपए एवं 52 ताश की पत्तियां जब्त की गई.
ये हैं जुआरियों के नाम
राकेश गुप्ता पिता संतोष उम्र 41 वर्ष, इंद्र प्रस्थ कालोनी थमतरी
इस्लामुद्दीन पिता स्व. अमलाउद्दीन उम्र 54 वर्ष सदर उत्तर वार्ड धमतरी
सेदीप कोटवानी पिता स्व. जोधाराम उम्र 39 वर्ष आमापारा धमतरी
साबिर अली पिता स्व. नजीर अली उम्र 45 वर्ष साल्हेवार पारा धमतरी
रितेश जैन पिता नेमीचंद जैन उम्र 38 वर्ष रामबाग धमतरी
मो. शरीफ पिता इशहाक खान उम्र 58 वर्ष सदर उजर वार्ड धमतरी
ललित निपाद पिता कमल उम्र 44 वर्ष कोलियारी थाना अर्जुनी
जियाऊल रहमान उम्र 25 वर्ष नारी, थाना कुरूद,जिला धमतरी
ट्रक यूनियन के पास जुआ खेलते 5 आरोपी गिरफ्तार
रेलवे स्टेशन के पीछे पुराने ट्रक यूनियन के पास जुआ खेलते 5 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया. जुआरियों से 5,240 रुपए नगद व ताश की पत्तियां जब्त की गई. पकड़े गए जुआरियों में राजेश बांधे पिता कृष्णा उम्र 39 वर्ष सा० मकेश्वर वार्ड धमतरी,) जीमल खान पिता हुसैन खान उम्र 34 वर्ष सा० अधारी नवागांव धमतरी, संत कुमार निर्मलकर पिता रामगुलाल उम्र 52 वर्ष सा० अधारी नवागांव धमतरी, देवेंद्र बंजारे पिता धरम बंजारे उम्र 35 वर्ष सा० टिकरापारा धमतरी, शंकर ध्रुव पिता फगवा राम उम्र 63 वर्ष सा० गुजराती कालोनी धमतरी शामिल हैं.
स्टेशन पारा क्षेत्र में भी जुआरियों पर हुई कार्रवाई
पुलिस ने स्टेशन पारा क्षेत्र से भी चार जुआरियों को गिरफ्तार किया और 5,030 रुपए नगद जब्त किया. पकड़े गए जुआरियों में टीकु यादव पिता मिनेंद्र यादव उम्र 33 वर्ष सा० स्टेशन पारा धमतरी, सुक्कु पिता स्व. राम प्रसाद साहू उम्र 64 वर्ष सा० स्टेशन पारा धमतरी, कृष्णा यादव पिता वीरसिंह उम्र 57 वर्ष सा० स्टेशन पारा धमतरी, अर्जुन सिंह पिता शकर सिंह भुरानी उम्र 37 वर्ष सा०सिहावा चीक तेलीपारा धमतरी शामिल हैं. एसपी ने कहा, जिले में अवैध जुआ, सट्टा एवं शराब गतिविधियों के विरुद्ध सख्त अभियान जारी रहेगा. सार्वजनिक स्थलों या घरों में जुआ खेलने वालों एवं सुविधा देने वालों के विरुद्ध कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाएगी.
INDIA WRITERS Voices of India, Words That Matter