Sahara Land Sold: मध्य प्रदेश में सहारा की 310 एकड़ की जमीन में हेराफेरी 73 करोड़ की हेराफेरी का मामला सामने आया है. मामले में EOW ने सहारा प्रमुख के बेटे सीमांतो रॉय के खिलाफ केस दर्ज किया है. इसमें सहारा प्रबंधन के कई बड़े अधिकारियों को आरोपी बनाया गया है. बताया जा रहा है कि एक हजार करोड़ की जमीन को 90 करोड़ में बेचा गया है.
भोपाल, जबलपुर, कटनी में बेची गई जमीन
EOW ने जानकारी देते हुए बताया कि जमीन बेचने के मामले में सुप्रीम कोर्ट की गाइडलाइन का भी पालन नहीं किया गया है. भोपाल, जबलपुर और कटनी 3 जिलों में सहारा की जमीन बेची गई है. बेची गई जमीन में कुल 72 करोड़ 82 लाख रुपये का गबन किया गया है.
इन्वेस्टर्स के पैसे नहीं लौटाए गए
जमीन बेचने के बाद भी सहारा में इन्वेस्ट करने वालों के पैसे नहीं लौटाए गए हैं. प्रॉपर्टी बेचने की इजाजत इस शर्त पर दी गई थी कि खरीदार द्वारा पैसे सीधे सेबी-सहारा के रिफंड एकाउंट नंबर में जमा करवाए जाएंगे. लेकिन ऐसा नहीं किया गया.
EOW ने जानकारी देते हुए बताया कि सुप्रीम कोर्ट के आदेश के मुताबिक भोपाल स्थित जमीन को बेचने के बाद पैसों को सीधे रिफंड एकाउंट नंबर में जमा करवाना था. लेकिन ऐसा ना करके सुप्रीम कोर्ट के आदेश का उल्लंघन किया गया है.
INDIA WRITERS Voices of India, Words That Matter