Raipur Delhi Flight Fare: राजधानी रायपुर समेत प्रदेश भर के लोगों के लिए बड़ी राहत की खबर है, क्योंकि इंडिगो एयरलाइंस की ओर से 26 अक्टूबर से रायपुर-दिल्ली-रायपुर के लिए नई उड़ान शुरू की जा रही है. त्योहारी सीजन में लोगों को राहत देने के लिए नई फ्लाइट शुरू की जा रही है.
रायपुर-दिल्ली के बीच शुरू होगी नई फ्लाइट
रायपुर एयरपोर्ट से अभी सबसे ज्यादा दिल्ली के लिए ही उड़ानें संचालित हो रही हैं. एयर इंडिया की दो, इंडिगो एयरलाइंस की चार फ्लाइट रोजाना उड़ान भर रही है. इंडिगो एयरलाइंस से मिली जानकारी के अनुसार फ्लाइट 6ई2120 दिल्ली से सुबह 10:15 बजे उड़ान भरकर दोपहर 12.15 को रायपुर पहुंचेगी. रायपुर से यही फ्लाइट दोपहर 12:45 बजे उड़ान भरकर 2:45 को दिल्ली पहुंचेगी. इस नई उड़ान के लिए ऑनलाइन बुकिंग भी शुरू कर दी गई है.
एयरलाइंस के लिए विंटर शेड्यूल में इस उड़ान को शामिल कर लिया गया है। नई फ्लाइट शुरू होने के बाद रायपुर से एक ही दिन में सात उड़ान दिल्ली के लिए मिलेगी. रायपुर, दिल्ली के बीच अब कुल 7 फ्लाइटें चलेंगी.
INDIA WRITERS Voices of India, Words That Matter