MP News: मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में सोमवार को बिलखिरिया में स्टेट हाईवे का करीब 100 मीटर हिस्सा धंस गया. गनीमत रही कि हादसे के दौरान कोई वाहन मौजूद नहीं था, वरना बड़ा हादसा हो जाता. MPRDC के प्रबंध संचालक भरत यादव ने कार्रवाई करते हुए मामले की जांच के लिए 3 सदस्यीय समिति बनाई है.
12 साल में 650 करोड़ टोल वसूला
52 किमी लंबे स्टेट हाईवे को बनाने में 305 किमी की लागत आई थी. इसका निर्माण साल 2013 में किया गया था. निर्माण कंपनी ने टोल के तौर पर 12 साल में 650 करोड़ रुपये वसूले. साल 2013 से हर साल करीब 62 करोड़ टोल वसूला गया. ग्रामीणों ने आरोप लगाया गया है कि पिछले 5 से 6 सालों से इसकी मरम्मत नहीं की गई है.
INDIA WRITERS Voices of India, Words That Matter