Bihar News: राजधानी पटना के मसौढ़ी अनुमंडल अंतर्गत धनरूआ थाना क्षेत्र के सेवती गांव में रविवार को जमीन विवाद ने हिंसक रूप ले लिया. विवाद इतना बढ़ गया कि देखते ही देखते दोनों पक्षों के बीच जमकर गोलीबारी होने लगी. इस घटना में दारोगा मनोज कुमार, उनके पुत्र सावन कुमार और भतीजे रोहित कुमार को गोली लगी. तीनों घायलों को गंभीर हालत में पटना के पीएमसीएच और एक निजी नर्सिंग होम में भर्ती कराया गया है, जहां दो की हालत चिंताजनक बनी हुई है.
बरसने लगी गोलियां
मसौढ़ी अनुमंडल के एसडीओपी कन्हैया कुमार ने घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि सेवती गांव में जमीन से संबंधित विवाद को सुलझाने के लिए दोनों पक्षों के बीच आपसी समझौते की बातचीत चल रही थी. इसी दौरान कुछ युवकों ने अचानक गोलियां चलानी शुरू कर दीं. गोलीबारी में दरोगा मनोज कुमार के पैर में, उनके पुत्र सावन कुमार के शरीर में तीन गोलियां और भतीजे रोहित कुमार के पेट में गोली लगी है. सभी को आनन-फानन में इलाज के लिए पटना भेजा गया.
पुलिस ने संभाला मोर्चा
घटना के बाद पूरे गांव में तनाव का माहौल बन गया है. किसी भी अप्रिय घटना को टालने के लिए धनरूआ थाना समेत आस-पास के कई थाना क्षेत्रों की पुलिस को गांव में तैनात कर दिया गया है. पुलिस गांव में कैंप कर रही है और हालात पर कड़ी नजर रखे हुए है. पुलिस ने यह भी संकेत दिया है कि गोली चलाने वाले युवकों की पहचान की जा रही है और जल्द ही आरोपियों की गिरफ्तारी की जाएगी.
INDIA WRITERS Voices of India, Words That Matter