Breaking News

बेंगलुरु भगदड़ पर बड़ी खबरः RCB पर गैर इरादतन हत्या का केस दर्ज, CM ने गिरफ्तारी के आदेश दिए, इधर पुलिस कमिश्नर समेत 8 अफसर सस्पेंड

Bengaluru Stampede: बेंगलुरु भगदड़ मामले में बड़ा एक्शन लिया गया है। बेंगलुरु पुलिस ने RCB पर गैर इरादतन हत्या का केस दर्ज (Case filed against RCB) किया है। आरसीबी के अलावा डीएनए एंटरटेनमेंट और कर्नाटक राज्य क्रिकेट संघ को भी एफआईआर में आरोपी बनाया गया है। पुलिस ने गैर इरादतन हत्या समेत विभिन्न धाराओं में केस दर्ज किया है। एफआईआर के बाद सीएम सिद्धारमैया (CM Siddaramaiah) ने पुलिस को RCB और DNA इवेंट मैनेजमेंट एजेंसी के अफसरों को अरेस्ट करने का आदेश दिया है। साथ ही बेंगलुरु के पुलिस कमिश्नर समेत 8 अफसरों को सस्पेंड कर दिया है। वहीं इस बात की भी चर्चा है कि सरकार मामले की जांच सीआईडी को सौंप सकती है।

सस्पेंड किए गए अधिकारियों में पुलिस कमिश्नर के अलावा एडिशनल पुलिस कमिश्नर, कब्बन पार्क थाना प्रभारी, ACP, DCP सेंट्रल डिवीजन, क्रिकेट स्टेडियम प्रभारी, स्टेशन हाउस मास्टर, स्टेशन हाउस ऑफिसर शामिल हैं। सीमांत कुमार सिंह को बेंगलुरु का नया पुलिस कमिश्नर बनाया गया है। उन्होंने गुरुवार और शुक्रवार की दरमियानी रात अपना कार्यभार संभाल लिया है।

सीएम सिद्धारमैया ने कहा- मामले की जांच के लिए हाईकोर्ट के रिटायर्ड जज माइकल डी’कुन्हा की अध्यक्षता में एक सदस्यीय जांच आयोग बनाया गया है। आयोग 30 दिन में अपनी रिपोर्ट सौंपेगा। RCB के इस कार्यक्रम के आयोजन में जो लोग जिम्मेदार थे, उन पर भी कार्रवाई होगी। इवेंट मैनेजमेंट एजेंसी DNA, KSCA के अफसरों की गिरफ्तारी होगी। कर्नाटक पुलिस ने इन पर गैर-इरादतन हत्या, स्वेच्छा से चोट पहुंचाने और सार्वजनिक उपद्रव की धाराएं लगाई गई हैं। पुलिस ने कहा- इन्होंने बिना मंजूरी आयोजन कराया।

बता दें कि आईपीएल 2025 का फाइनल मैच तीन जून को अहमदाबाद में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और पंजाब किंग्स के बीच खेला गया था। आरसीबी ने छह रन से यह मैच अपने नाम किया और आईपीएल के 18 साल के इतिहास में पहली बार ट्रॉफी पर कब्जा जमाया। इसके बाद बुधवार (4 जून) को एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में आरसीबी की जीत का जश्न मनाया गया। यहां स्टेडियम की क्षमता से कई गुना ज्यादा लोग पहुंच गए। लोगों ने दरवाजा तोड़ दिया। इसके बाद भगदड़ मच गई।

बेंगलुरु में आरसीबी की विक्ट्री परेड के दौरान भगदड़ मचने से कम से कम 11 लोगों की मौत हो गई थी और कई लोग घायल हुए थे। इसके बाद पुलिस कमिश्नर सहित कई अधिकारियों को हटा दिया गया था। इस घटना को लेकर कर्नाटक हाईकोर्ट ने भी सख्त रुख अपनाया है। हाईकोर्ट ने स्वतः संज्ञान लेते हुए सुनवाई के लिए 10 जून की तारीख तय की है। वहीं, कुछ लोगों ने कर्नाटक क्रिकेट संघ और एम चिन्नास्वामी स्टेडियम के सीईओ के खिलाफ भी मामला दर्ज करने की मांग की है।

Check Also

Delhi Red Fort Blast: दिल्ली ब्लास्ट में सुरक्षा एजेंसियों की बड़ी कार्रवाई, IED से उड़ाया डॉ. उमर का घर

दिल्ली में लाल किले के पास सोमवार (10 नवंबर) को कार में हुए धमाके के …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *