CG News: PM नरेंद्र मोदी 1 नवंबर को रायपुर प्रवास पर आने वाले है. जहां वे राज्योत्सव का शुभारंभ करेंगे. वहीं इसे लेकर तैयारियां जोरों पर है. प्रधानमंत्री के कार्यक्रम में अलग-अलग जिलों से आने वालों के लिए 6 रूट तय किए गए हैं. इधर, रोड शो की बेरिकेडिंग के लिए एयरपोर्ट से नवा रायपुर तक वन-वे कर दिया गया है.
QR कोड से जान सकेंगे रास्ता
हर रूट के लिए एक क्यूआर कोड बनाया गया है, जिसे स्कैन करने पर कार्यक्रम स्थल का नक्शा और रास्ता मोबाइल पर दिखाई देगा. लोकेशन के आधार पर कोई भी व्यक्ति कार्यक्रम स्थल तक आसानी से पहुंच सकेगा. जिस रूट से प्रधानमंत्री का आवागमन होगा. वहां आम लोगों का आना-जाना प्रतिबंधित रहेगा. इसलिए आम लोगों के लिए अलग रूट तय किया गया है.
इसे लेकर बुधवार सुबह 9 बजे एयरपोर्ट से पूरी फोर्स के साथ रिहर्सल की जाएगी. प्रधानमंत्री मोदी के रूट को वन-वे किया जाएगा, जिसमें आम लोगों की गाड़ियां नहीं चल सकेंगी.
इन कार्यक्रमों में शामिल होंगे PM मोदी
1 नवंबर को पीएम मोदी 5 अलग-अलग कार्यक्रमों में शामिल होंगे. वे सबसे पहले सत्य साईं अस्पताल जाएंगे. इसके बाद प्रजापिता ब्रह्मकुमारी के कार्यक्रम में भाग लेंगे. फिर ट्राइबल म्यूजियम का उद्घाटन करेंगे और इसके बाद नई विधानसभा का शुभारंभ करेंगे. नए विधानसभा भवन के बाद मोदी पूर्व पीएम अटल बिहारी वाजपेयी की प्रतिमा का अनावरण करेंगे. इसके बाद राज्योत्सव का शुभारंभ कर आमसभा को संबोधित करेंगे. देर शाम वे दिल्ली लौट जाएंगे.
इन रूटों से पहुंच सकेंगे लोग
रूट-1: बलौदाबाजार, बिलासपुर, बेमेतरा, मुंगेली की ओर से आने वाले रिंग रोड-3, सेरीखेड़ी, नवा रायपुर, स्टेडियम टर्निंग, कयाबांधा अंडरब्रिज, सीबीडी स्टेशन, सेक्टर-22 टर्निंग से पार्किंग पी-15 पहुंचेंगे.
रूट-2: आरंग, खरोरा, महासमुंद, बलौदाबाजार की ओर से आने वाले लखौली, नवागांव रेलवे क्रॉसिंग, क्रिकेट स्टेडियम, सेंध तालाब, सत्यसांई अस्पताल चौक, सेक्टर-22 से पी-15 में पहुंचेंगे.
रूट-3: अभनपुर, धमतरी, बालोद, दुर्ग की ओर से बस से आने वाले मोनफोर्ट स्कूल, एचएनएलयू, ट्रिपल आईटी चौक, उपरवारा, मुक्तांगन तिराहा से पार्किंग पी-12, स्टेशन पार्किंग पी-13 व गोल्फ मैदान पार्किंग पी-14 में पहुंचेंगे.
रूट-4: धमतरी, बालोद, दुर्ग की ओर से कार और बाइक से आने वाले अभनपुर, बकतरा, केन्द्री-बेन्द्री, मिंटू पब्लिक स्कूल, निमोरा प्रशासनिक अकादमी, निमोरा से पार्किंग पी-11 तक आएंगे.
रूट-5: दुर्ग, बालोद, खैरागढ़, राजनांदगांव की ओर से आने वाले पचपेड़ी नाका, बोरियाकला, माना बस्ती, तूता होकर पार्किंग पी-8, पी-9 और निमोरा बस्ती के पीछे पी-10 में पहुंचेंगे.
रूट-6: गोबरा नवापारा, राजिम, गरियाबंद की ओर से आने वाले नवागांव, खंडवा, जंगल सफारी, ट्रिपल आईटी, मुक्तांगन तिराहा से पार्किंग पी-12, स्टेशन पार्किंग पी-13 व गोल्फ मैदान पार्किंग पी-14 तक पहुंचेंगे.
INDIA WRITERS Voices of India, Words That Matter