CG Weather News: छत्तीसगढ़ में साइक्लोन ‘मोंथा’ का असर, उत्तर की ओर बढ़ा सिस्टम, कई जिलों में बारिश का अलर्ट

CG Weather Update: छत्तीसगढ़ में साइक्लोन ‘मोंथा’ का असर लगातार देखने को मिल रहा है. इसकी वजह से प्रदेश में मौसम का मिजाज एक बार फिर बदल गया है. तीव्र चक्रवाती तूफान ‘मोंथा’ के अवशेष के रूप में दक्षिण छत्तीसगढ़ पर बना सुस्पष्ट निम्न दबाव क्षेत्र अब उत्तर की ओर बढ़ रहा है. इसके चलते प्रदेश के कई हिस्सों में बारिश का दौर जारी है. मौसम विभाग ने उत्तरी छत्तीसगढ़ के जिलों में मध्यम से भारी वर्षा की चेतावनी जारी की है. हालांकि, आज से पूरे प्रदेश में बारिश की तीव्रता में कमी आने की संभावना जताई गई है.

प्रदेश में बारिश का दौर जारी
साइक्लोन ‘मोंथा’ के प्रभाव से कई स्थानों पर भारी बारिश हुई है. प्रदेश में सर्वाधिक 6 सेमी बारिश बड़े बचेली में हुई. इसके अलावा भोपालपटनम में 4 सेमी, कुसमी में 3 सेमी, कुटरू, गंगालूर, भैरमगढ़, दुर्गकोंदल और नारायणपुर में 2 सेमी, औंधी, सामरी, कांसाबेल, उसूर, मानपुर, जगदलपुर, ओरछा, बिहारपुर, कुआकोडा, कटघोरा, बुलबुला सहित बस्तर और बीजापुर में एक-एक सेमी बारिश हुई. रायपुर में भी तड़के हल्की बारिश हुई. इसके बाद दिनभर बादल छाए रहे.

इन जिलों के लिए अलर्ट जारी
प्रदेश के कई इलाकों में अगले 3 घंटों के लिए मौसम विभाग ने बारिश को लेकर अलर्ट जारी किया है. जशपुर, बलरामपुर, में बादल गरजने, आकाशीय बिजली और तेज हवा (30-40 KMPH) के साथ मध्यम वर्षा की संभावना है. वहीं रायगढ़, कोरबा, जशपुर, गौरेला-पेंड्रा मरवाही, सुरगुजा, सूरजपुर, कोरिया और बलरामपुर में मध्यम बारिश हो सकती है.

Check Also

CG SIR: छत्तीसगढ़ में अब तक 54% से ज्यादा वोटर्स को गणना प्रपत्र वितरित, इस तरह खुद ऑनलाइन भर सकते हैं अपना फॉर्म

CG SIR Update: छत्तीसगढ़ समेत देश के 12 राज्यों में SIR यानी मतदाता सूची के …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *