बिहार विधानसभा चुनाव में उतरेंगी ज्योति सिंह, पवन सिंह से विवाद के बीच इस सीट से लड़ सकती हैं इलेक्शन

Jyoti Singh to Contest Bihar Election: भोजपुरी स्टार पवन सिंह की पत्नी ज्योति सिंह बिहार विधानसभा चुनाव में उतरेंगी. पवन सिंह के ससुर और ज्योति के पिता रामबाबू सिंह ने कहा है कि उनकी बेटी का चुनाव लड़ना तय है. हालांकि, उन्होंने ये नहीं बताया कि ज्योति किस सीट से चुनाव लड़ेंगी.

लोकसभा चुनाव 2024 में भोजपुरी स्टार पवन सिंह काराकट से चुनाव लड़ रहे थे. इस दौरान प्रचार के लिए ज्योति भी पहुंची थीं. पवन सिंह के हारने के बाद स्थानीय लोगों ने ज्योति को चुनाव में उतारने की मांग की थी. माना जा रहा है कि ज्योति सिंह काराकट से निर्दलीय उम्मीदवार के तौर पर चुनाव लड़ सकती हैं.

पवन सिंह के साथ चल रहे तलाक के मामले के बीच ऐसी खबरें थी कि ज्योति सिंह चुनाव लड़ेंगी. खुद ज्योति ने भी कहा था कि अगर पवन सिंह ने उन्हें नहीं अपनाया तो वे अपने पति के खिलाफ ही चुनाव लड़ेंगी. हालांकि, दो दिन पहले ही पवन सिंह ने ऐलान कर दिया कि वे चुनाव नहीं लड़ेंगे. पवन सिंह ने खुद को भाजपा का सच्चा सिपाही बताते हुए कहा था कि चुनाव लड़ने के लिए उन्होंने पार्टी का दामन नहीं थामा था.

Check Also

धमाके के बाद UP में अलर्ट! राजधानी में सलाखों के पीछे बंद डेढ़ दर्जन आतंकियों पर पैनी नजर, जेल में बढ़ाई गई सुरक्षा

लखनऊ. देश की राजधानी दिल्ली के लाल किला मैट्रो स्टेशन के पास सोमवार देर शाम …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *