Breaking News

MP News: बीजेपी मुख्यालय में तैनात होंगे मंत्री, हर दिन एक मिनिस्टर को लेनी होगी बैठक, अलग-अलग विषयों पर रखेंगे अपना पक्ष

MP News: मध्य प्रदेश बीजेपी कार्यशैली में सुधार और संगठन व्यवस्था को मजबूत करने के लिए बदलाव किया है. पार्टी संगठन की ओर से निर्देश दिया गया है कि राज्य सरकार में प्रत्येक मंत्री एक दिन प्रदेश मुख्यालय में बैठक करेंगे और कार्यकर्ताओं से मुलाकात करेंगे. कार्यालय में लोगों से मुलाकात करेंगे. इसके साथ ही अलग-अलग मुद्दों पर सरकार का पक्ष रखेंगे.

बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष भी मुलाकात करेंगे
भारतीय जनता पार्टी कार्यकर्ताओं से सीधा संवाद हो पाए, इसके लिए प्रदेश भाजपा कार्यालय में हर दिन एक मंत्री की ड्यूटी लगाई गई है. जहां मंत्री प्रदेश भाजपा कार्यालय में बैठकर लोगों से मुलाकात करेंगे और सरकार का पक्ष रखते हुए प्रमुख विषयों में चर्चा करते दिखाई देंगे. भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष हेमंत खंडेलवाल भी 2 दिन प्रदेश भाजपा कार्यालय में बैठकर कार्यकर्ताओं से मुलाकात करेंगे.

कार्यकर्ताओं से होगा सीधा संवाद
भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष हेमंत खंडेलवाल ने निर्देश दिए हैं कि हर रोज एक मंत्री भाजपा कार्यालय में बैठकर कार्यकर्ताओं से मुलाकात करेंगे. इसके साथ ही सरकार का पक्ष रखते हुए अपनी बात कहेंगे. वही बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष खंडेलवाल भाजपा कार्यालय में सोमवार और मंगलवार को प्रदेश कार्यालय में बैठेंगे, जहां कार्यकर्ताओं से चर्चा करते दिखाई देंगे. भारतीय जनता पार्टी में कई साल पहले ऐसे नियम बनाए गए थे, जो एक बार फिर देखने को मिल रहे हैं.

पार्टी के कामकाज में भी जुटेंगे मंत्री
बीजेपी पार्टी पदाधिकारी की बैठक करते हुए भाजपा की प्रदेश अध्यक्ष हेमंत खंडेलवाल ने यह बात रखी कि मंत्रियों को सरकार के कामकाज के साथ पार्टी के कामकाज में भी जुड़ना चाहिए. जिससे पार्टी को और मजबूती मिलेगी. इसके साथ ही यदि कोई मंत्री हर रोज बैठेगा ,जिससे वह सरकार का पक्ष मजबूती से रखते दिखाई देगा, हालांकि जवाबदार व्यक्ति कार्यालय में बैठने से कार्यकर्ताओं से सीधा संवाद होता है.

Check Also

दिल्ली-NCR में अब पेट्रोल-डीजल वाहनों पर लगाया जा सकता है बैन, सुप्रीम कोर्ट ने इलेक्ट्रिक वाहनों को बताया बेहतर

दिल्ली-NCR में बढ़ते प्रदूषण पर सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) लगातार चिंता जता रहा है। सरकार …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *