Naxal Surrender: कल होगा नक्सलियों का मेगा सरेंडर, विजय शर्मा बोले- करेंगे रेड कार्पेट वेलकम

Naxal Surrender: लाल आतंक अपनी आखिरी सांसे गिन रहा है. लगातार नक्सल संगठन टूटते जा रहा है. नक्सली कमांडर सोनू दादा, प्रभाकर समेत कई बड़े नक्सलियों ने सरेंडर कर दिया है. वहीं अब अगले 15 घंटे में जगदलपुर में नक्सलियों के मेगा सरेंडर कार्यकम होने वाला है. इसे लेकर गृहमंत्री विजय शर्मा ने बड़ा बयान दिया है. जानकारी के मुताबिक, कल जगदलपुर में कई बड़े नक्सली हथियार डालेंगे. इसमें 25 लाख का इनामी वासुदेव समेत 140 से ज्यादा नक्सली शामिल है.

लाल कालीन बिछाकर करेंगे नक्सलियों का स्वागत
नक्सलियों के सरेंडर पर डिप्टी सीएम विजय शर्मा ने बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा कि अगले 15 घंटे में नक्सलियों का मेगा सरेंडर कार्यकम होने वाला है. बड़ी संख्या में नक्सली जगदलपुर में सरेंडर करेंगे. उन्होंने आगे कहा कि लाल कालीन बिछाकर उनका स्वागत करेंगे.

नक्सलियों की तस्वीर आई सामने
वहीं नक्सलियों की कंपनी नंबर 5 का जंगल से बाहर आते तस्वीर सामने आई है. कल बीएसएफ कैंप में हथियार के साथ पूरी बटालियन ने सरेंडर किया था. वहीं आज फिर पुलिस कई खुलासे कर सकती है.

कल सोनू दादा ने CM फड़णवीस के सामने किया था सरेंडर
16 अक्टूबर को महाराष्ट्र के गढ़चिरौली जिले में नक्सली नेता मल्लौजुला वेणुगोपाल राव (उर्फ भूपति/सोनू दादा) ने 60 नक्सलियों के साथ सरेंडर किया था. आत्मसमर्पित नक्सलियों के लिए गढ़चिरौली शहीद पांडु आलम हॉल, पुलिस मुख्यालय में आत्मसमर्पण समारोह रखा गया. जिसमें महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस के सामने सरेंडर नक्सलियों भूपति, प्रभाकर समेत अन्य नक्सलियों ने हथियार डाले. जिसके बाद CM ने उन्हें संविधान की कॉपी सौंपी.

सरकार की नीतियों से हो रहे प्रभावित
बता दें कि सरकार की व्यापक और प्रभावी आत्मसमर्पण और पुनर्वास नीति के परिणामस्वरूप विगत 20 महीनों में अब तक 1,876 माओवादी आत्मसमर्पण कर सामाजिक मुख्यधारा से जुड़ चुके हैं, और सरकार की पुनर्वास नीति के लाभ प्राप्त कर रहे हैं.

Check Also

CG News: छुट्टियां ही छुट्टियां… साल 2026 के लिए छत्तीसगढ़ सरकार का कैलेंडर जारी, देखें छुट्टियों की पूरी लिस्ट

छत्तीसगढ़ सरकार ने साल 2026 के लिए सरकारी छुट्टियों का कैलेंडर जारी कर दिया है. …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *