CG News: छत्तीसगढ़ के लोगों को आज राशन नहीं मिलेगा. दरअसल, राजधानी रायपुर समेत राज्यभर के करीब 15 हजार राशन दुकानदारों को पांच माह से सरकारी कमीशन नहीं मिल रहा है. इतना ही नहीं दुकानों में लगाई गई नई मशीन का सर्वर बार-बार खराब हो जाता है.
इस तरह की कई शिकायतों को लेकर आज यानि 9 अक्टूबर को सभी राशन दुकानों को बंद रखने का फैसला लिया गया है. यानी गुरुवार को किसी भी राशन दुकान से राशन नहीं मिलेगा.
सरकारी कमीशन नहीं मिलने से नाराज राशन दुकानदार
छत्तीसगढ़ पीडीएस संचालक संघ, शासकीय राशन दुकानदार एवं विक्रेता कल्याण संघ छत्तीसगढ़ के आह्वान पर यह बंद किया जा रहा है। संघ के पदाधिकारियों का कहना है कि कई दौर की बैठकों के बाद राशन दुकानों को बंद रखने का फैसला लिया गया है.
उनका कहना है कि 23 सितंबर 2024 में भी इन्हीं मांगों को लेकर विरोध-प्रदर्शन किया गया था. उस समय सरकार ने आश्वासन दिया था कि सभी मांगों को पूरा किया जाएगा, लेकिन एक साल बाद भी उनकी मांगों पर कोई विचार नहीं किया गया. इस वजह से राशन दुकान इसके विरोध में धरना भी देंगे.
INDIA WRITERS Voices of India, Words That Matter