Breaking News

रायगढ़ में अवैध शराब के खिलाफ पुलिस का अभियान: 7 दिनों में 44 तस्कर पकड़ाए, 500 लीटर शराब जब्त

रायगढ़: छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिले में अवैध शराब के खिलाफ पुलिस ने अभियान चलाया है। थाना क्षेत्रों में महिला समिति गठित कर लगातार अवैध शराब बिक्री पर कार्रवाई की जा रही है। जहां सप्ताह भर में रायगढ़ पुलिस ने 44 जगह दबिश दी और 503 लीटर महुआ, देसी और विदेशी शराब जब्त की है।

अवैध शराब के खिलाफ चलाए से रहे अभियान के तहत जिले के सभी थाना क्षेत्र में पुलिस ने 1 से 7 जून तक 44 जगह दबिश दी है। जहां 44 शराब तस्करों को भी गिरफ्तार किया है। बताया जा रहा है कि सबसे अधिक अवैध शराब की बिक्री कोतवाली थाना क्षेत्र में हो रही थी। जहां 8 जगह दबिश देकर अवैध शराब पकड़ी गई है। उसके बाद चक्रधर नगर थाना क्षेत्र में 7 जगह कार्रवाई की गई है।

शहरी क्षेत्र के अलावा ग्रामीण क्षेत्र में भी पुलिस ने अवैध शराब के खिलाफ कार्रवाई की गई है। जहां अवैध महुआ शराब पकड़ने के साथ ही काफी मात्रा में महुआ पास को नष्ट भी किया गया है। इसमें कोतरा रोड थाना क्षेत्र में महिला समिति बनाकर उनकी सूचना पर अवैध शराब पर कार्रवाई की गई है।

इन थानों में इतनी कार्रवाई
इस अभियान के तहत जिले के कई थाना क्षेत्रों में प्रकरण दर्ज किया गया है। जिसमें कोतवाली में 8, खरसिया में 5, कोतरा रोड 4, चक्रधर नगर थाना 7, पुसौर 2, जूटमिल 5, तमनार थाना 2, पूंजीपथरा 3, खरसिया चौकी 1, छाल थाना 5, धरमजयगढ़ थाना 1 और घरघोड़ा थाना में 1 प्रकरण दर्ज किया गया।

DSP सुशांतो बनर्जी ने बताया कि अवैध शराब के खिलाफ अभियान चलाया जा रहा है, जो लगातार जारी रहेगा। पुलिस को सूचना मिलते ही तत्काल कार्रवाई की जा रही है। 1 से 7 जून तक की कार्रवाई में 44 प्रकरण में 44 आरोपियों को गिरफ्तार करते हुए 503 लीटर अवैध शराब जब्त किया गया है।

Check Also

CG Liquor Scam: ED ने चैतन्य बघेल की 61.20 करोड़ की संपत्ति की अटैच, 364 प्लॉट और खेत भी शामिल

CG Liquor Scam: छत्तीसगढ़ के चर्चित शराब घोटाला मामले में ED ने बड़ी कार्रवाई की …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *