Bihar Election 2025: राबड़ी देवी को हराया, अब तेजस्वी को देंगे टक्कर, कौन हैं सतीश कुमार यादव? जिन्हें बीजेपी ने राघोपुर से उतारा

बिहार विधानसभा चुनाव (Bihar Election 2025) के लिए BJP ने अपनी तीसरी लिस्ट जारी कर दी है. इस लिस्ट में पार्टी ने कई हाई प्रोफाइल और हॉट सीटों के लिए प्रत्याशियों की घोषणा कर दी है. इन्हीं प्रमुख सीटों में शामिल है वैशाली जिले की राघोपुर विधानसभा सीट. यह वह सीट है, जो लालू परिवार की पारंपरिक सीट मानी जाती है. साल 1995 से यहां करीब-करीब लालू परिवार का कब्जा है. इस चुनाव में इस सीट से RJD नेता तेजस्वी यादव ने नामांकन दाखिल कर दिया है. वहीं, BJP ने तेजस्वी यादव के खिलाफ मैदान में सतीश कुमार यादव को उतारा है. यह वही सतीश कुमार यादव हैं, जिन्होंने साल 2010 में राबड़ी देवी को मात दे दी थी.

कौन है सतीश कुमार यादव?
सतीश कुमार यादव की लालू परिवार के पांचवीं बार जंग है. सतीश यादव पहले राष्ट्रीय जनता दल (RJD) में थे. इसके बाद वह RJD से निकल कर JDU में शामिल हुए और इसके बाद साल 2015 में भारतीय जनता पार्टी में शामिल हो गए.

2010 चुनाव में दी थी राबड़ी देवी को मात
साल 2010 में बिहार में हुए विधानसभा चुनाव में इस सीट से JDU प्रत्याशी सतीश कुमार यादव का मुकाबला RJD की राबड़ी देवी से था. उन्होंने करीब 13 हजार वोटों से राबड़ी देवी को मात दी थी.

राघोपुर विधानसभा सीट पर लालू परिवार का कब्जा
राघोपुर विधानसभा सीट पर करीब-करीब साल 1995 से लालू परिवार का ही कब्जा है. साल 1995 में जनता दल के टिकट पर पहली बार यहां से लालू प्रसाद यादव विधानसभा पहुंचे थे. इसके बाद साल 1998 में राजगीर यादव ने जीत दर्ज की. उनके बाद साल 2000 में लालू यादव और साल 2005 में राबड़ी देवी. साल 2010 में JDU प्रत्याशी सतीश कुमार यादव ने राबड़ी देवी के शिकस्त देकर जीत हासिल की. साल 2015 से लगातार इस सीट पर तेजस्वी यादव उतर रहे हैं.

BJP ने सभी सीटों के लिए किया प्रत्याशियों का ऐलान
BJP ने बिहार विधानसभा चुनाव के लिए सभी 101 प्रत्याशियों का ऐलान कर दिया है. बता दें कि BJP ने NDA गठबंधन के साथ बिहार की 101 सीट पर चुनाव लड़ने का फैसला लिया है. पहली लिस्ट में BJP ने 71 प्रत्याशियों का ऐलान किया था. इसके बाद दूसरी लिस्ट में 12 और तीसरी लिस्ट में 18 प्रत्याशियों का ऐलान किया है.

Check Also

Mohammed Shami: हसीन जहां की गुजारा भत्ते वाली याचिका पर सुप्रीम कोर्ट का नोटिस, मोहम्मद शमी से चार हफ्ते में मांगा जवाब

भारतीय टीम के तेज गेंदबाज मोहम्‍मद शमी की पत्नी हसीन जहां की ओर से गुजारा …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *