देवास. शहर में अतिक्रमण को लेकर सोमवार देर रात बड़ा हंगामा खड़ा हो गया. स्टेशन रोड पर अतिक्रमण हटाने पहुंचे पार्षद पति और ठेलेवालों के बीच विवाद हो गया. देखते ही देखते यह विवाद इतना बढ़ गया कि दोनों पक्षों में जमकर मारपीट हो गई.
जानकारी अनुसार, पार्षद पति प्रवीण वर्मा स्टेशन रोड पर अतिक्रमण हटाने के लिए पहुंचे थे. जहां कुछ ठेलेवालों से उनकी तीखी बहस हो गई. विवाद ने हिंसक रूप ले लिया और दोनों पक्षों के बीच हाथापाई शुरू हो गई. घटना की सूचना मिलते ही दोनों पक्ष देर रात कोतवाली थाने पहुंचे, जहां स्थिति और अधिक बिगड़ गई.
थाने में पार्षद पति ने जड़ा थप्पड़
थाने में भी दोनों पक्षों के बीच जमकर कहासुनी हुई. इसी दौरान पार्षद पति ने दूसरे पक्ष के एक व्यक्ति को थप्पड़ मार दिया. यह देख पुलिस और वहां मौजूद लोग हैरान रह गए. मामला बढ़ने पर भाजपा कार्यकर्ता भी थाने पहुंच गए और कार्रवाई की मांग को लेकर धरने पर बैठ गए.
भाजपा कार्यकर्ताओं ने बायपास किया जाम
स्थिति तब और गंभीर हो गई, जब भाजपा कार्यकर्ताओं ने बायपास रोड पर पहुंचकर चक्काजाम कर दिया. सड़क पर यातायात पूरी तरह से ठप हो गया. हालांकि, पुलिस प्रशासन के हस्तक्षेप और समझाइश के बाद भाजपा कार्यकर्ताओं ने प्रदर्शन समाप्त किया.
काउंटर केस दर्ज
फिलहाल, पुलिस ने पार्षद पति प्रवीण वर्मा सहित दोनों पक्षों पर अलग-अलग धाराओं में मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. मामले को लेकर शहर में राजनीतिक और सामाजिक हलकों में चर्चा तेज हो गई है.
INDIA WRITERS Voices of India, Words That Matter