Breaking News

युक्तियुक्तकरण का दिखने लगा असर, सालों बाद हाई स्कूल को मिले Maths और Science के शिक्षक, अभिभावकों ने कहा- Thank You CM

छत्तीसगढ़ में शिक्षकों और स्कूलों के युक्तियुक्तकरण की प्रक्रिया जारी है. योजना का लाभ अब मोहला-मानपुर जिले के वासड़ी हाई स्कूल में भी हुआ है. यहां सालों बाद गणित और विज्ञान विषय के टीचर की नियुक्ति हुई है. दोनों विषयों के नए शिक्षक मिलने से छात्रों और अभिभावकों में खुशी की लहर है.

मोहला मानपुर जिले के हाई स्कूल वासड़ी में वर्षों बाद गणित और विज्ञान के शिक्षक मिलने पर अभिभावकों और छात्रों में खुशी देखी जा रही है. अभिभावकों ने कल स्कूल में पहुंचकर खुशी जाहिर की. उन्होंने शिक्षकों की युक्तिकरण योजना की प्रशंसा करते हुए मुख्यमंत्री विष्णु देव साय और प्रशासन के प्रति धन्यवाद ज्ञापित किया. अभिभावकों ने कहा कि युक्तिकरण की योजना के कारण ही उन्हें इतने सालों बाद विज्ञान और गणित के शिक्षक मिल पाए हैं.

छत्तीसगढ़ सरकार ने प्रदेश की स्कूली शिक्षा व्यवस्था को अधिक सशक्त, संतुलित और गुणवत्तापूर्ण बनाने के उद्देश्य से शिक्षकों के युक्तियुक्तकरण किए जाने की पहल की गई है. यह निर्णय राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 शिक्षा का अधिकार अधिनियम 2009 के दिशा-निर्देशों के अनुरूप लिया गया है, ताकि शिक्षक संसाधनों का अधिकतम और समान उपयोग सुनिश्चित किया जा सके.

युवक्तियुक्तकरण से शिक्षक विहीन एकल शिक्षकीय विद्यालयों में अतिशेष शिक्षकों की तैनाती संभव होगी. अतिरिक्त शिक्षक की उपलब्धता बढ़ेगी. स्थापना व्यय में कमी आएगी. एक ही परिसर में पढ़ाई की निरंतरता से बच्चों के ड्रॉपआउट में कमी आएगी. लगभग 89 प्रतिशत बच्चों को तीन बार अलग-अलग स्तरों पर प्रवेश लेने की आवश्यकता नहीं होगी. छात्र ठहराव दर में वृद्धि होगी. मजबूत अधोसंरचना प्रदान करना सुगम होगा.

Check Also

CG Liquor Scam: ED ने चैतन्य बघेल की 61.20 करोड़ की संपत्ति की अटैच, 364 प्लॉट और खेत भी शामिल

CG Liquor Scam: छत्तीसगढ़ के चर्चित शराब घोटाला मामले में ED ने बड़ी कार्रवाई की …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *