लखीमपुर खीरी. एक भीषण हादसा हुआ है. यात्रियों से भरी बस में अचानक आग लग गई. बस देखते ही देखते आग के गोले में तब्दील हो गई. आग लगते ही यात्रियों के बीच भगदड़ जैसा माहौल बन गया. कई यात्रियों ने खिड़की से कूदकर अपनी जान बचाई. आग की चपेट में आने से 20 लोगों के झुलसने की जानकारी सामने आई है. जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया.
बता दें कि घटना मैगलगंज कस्बे में मुख्य चौराहे पर उस वक्त घटी, जब एक स्लीपर बस लगभग 100 यात्रियों को लेकर दिल्ली से सीतापुर जा रही थी. इसी दौरान बस कुछ यात्रियों को उतारने के लिए रुकी. तभी किसी ने बस के पिछले हिस्से से धुआं उठता देखा. जिसके कुछ सेकेंड बाद ही बस में आग लग गई. आग लगने की जानकारी मिलते ही बस में यात्रियों के बीच चीख-पुकार मच गई. जान बचाने के लिए लोग खिड़की से कूदते नजर आए.
वहीं आग की चपेट में आने से 20 यात्री मामूली रूप से झुलस गए हैं, जिन्हें इलाज के लिए लोगों ने अस्पताल भिजवाया. देखते ही देखते बस आग के गोले में तब्दील हो गई और कुछ ही देर में जलकर खाक हो गई. आग लगने की जानकारी मिलते ही पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची और आग को जैसे-तैसे बुझाया. बस में आग लगने की वजह शार्ट सर्किट बताई जा रही है. पुलिस घटना की जांच में जुट गई है.
INDIA WRITERS Voices of India, Words That Matter