कांग्रेस की मीटिंग में चला बांग्लादेश का राष्ट्रीय गान, सीएम हिमंता ने कांग्रेसियों के खिलाफ केस दर्ज करने का दिया आदेश

CM Himanta Biswa Sarma Statement: असम के मुख्यमंत्री हिमंता बिस्वा सरमा ने एक बयान देकर नया राजनैतिक विवाद खड़ा कर दिया है. उन्होंने पुलिस को कांग्रेस नेताओं के खिलाफ देशद्रोह का मामला दर्ज करने के निर्देश दिए. सीएम ने यह निर्देश कांग्रेस सेवादल की बैठक के दौरान हुए राष्ट्रगान को लेकर दिया. उन्होने कहा कि कांग्रेसियों ने बांग्लादेश का राष्ट्रगान “आमार सोनार बांग्ला” गाया था.

बुधवार को कैबिनेट बैठक के बाद मीडिया से बातचीत करते हुए सीएम ने कहा, ‘मंगलवार को कांग्रेस सेवादल की मीटिंग भारत के राष्‍ट्रगान के बदले बांग्लादेश के राष्‍ट्रगान से शुरू हुई. यह भारत के लोगों और राष्‍ट्रगान का घोर अपमान है. इसके लिए पुलिस को श्रीभूमि जिला कांग्रेस कमेटी और उसके पदाधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई के आदेश दे दिए हैं. उन्होंने कहा कि जब बांग्लादेश के कुछ विशेष लोग यह कह रहे हैं कि पूर्वोत्तर भारत बांग्लादेश का हिस्सा है, तब असम कांग्रेस के नेता अपने कार्यक्रम में बांग्लादेश का राष्ट्रगान गा रहे हैं.यह कोई संयोग नहीं है, इसकी जांच होनी चाहिए.

जानबूझकर गाने वालों पर होगी कड़ी कार्रवाई
सीएम ने कहा कि हम असम की धरती पर किसी विदेशी राष्ट्रगान को उसी सम्मान से नहीं गा सकते जिस सम्मान से हम अपने राष्ट्रगान को गाते हैं. यह अस्वीकार्य है, और इसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई अनिवार्य है. कार्यक्रम के दौरान की वीडियो की जांच कराई जा रही है, अगर वह सही पाया जाता है कि कांग्रेस नेताओं ने जानबूझकर ऐसा किया है तो उन्हें गिरफ्तार कर कड़ी कार्रवाई की जाएगी.

असम में बांग्लादेश के राष्ट्रगान को लेकर उठा यह विवाद आने वाले दिनों में राजनीतिक हलचल बढ़ा सकता है. एक ओर जहां सरकार इसे राष्ट्रविरोधी कह रही है, वहीं काग्रेस नेता इसे राजनीतिक रणनीति मान रहे हैं. असम प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष गौरव गोगोई ने कहा कि भाजपा सरकार वास्तविक मुद्दों से जनता का ध्यान भटकाने की कोशिश कर रही है.

Check Also

धमाके के बाद UP में अलर्ट! राजधानी में सलाखों के पीछे बंद डेढ़ दर्जन आतंकियों पर पैनी नजर, जेल में बढ़ाई गई सुरक्षा

लखनऊ. देश की राजधानी दिल्ली के लाल किला मैट्रो स्टेशन के पास सोमवार देर शाम …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *