Jaipur Bus Fire: जयपुर में हाईटेंशन लाइन की चपेट में आई मजदूरों से भरी बस, 2 यात्रियों की मौत, 12 झुलसे

Jaipur Bus fire: राजस्थान में मंगलवार की सुबह एक और बस में आग लगने की घटना सामने आई है. मजदूरों से भरी इस बस में 2 लोगों को मौत की खबर है, जबकि 12 मजदूर गंभीर रूप से घायल बताए जा रहे हैं. फिलहाल सभी घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

यह हादसा जयपुर ग्रामीण क्षेत्र के मनोहरपुर के पास हुआ. मौके पर मौजूद लोगों के अनुसार बस 11 हजार बोल्ट की हाईटेंशन बिजली के तार के चपेट में आ गई, जिसकी वजह से पूरी बस में आग लग गई. देखते ही देखते पूरी बस जल गई. इस दौरान करीब 12 मजदूर झुलस गए. जिसमें से 5 लोगों को इलाज के लिए जयपुर रेफर किया गया है. वहीं 2 लोगों की जान चली गई.

पुलिस जांच में जुटी
हादसे की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची मनोहरपुर थाना पुलिस ने बचाव कार्य शुरू किया. घायलों को तुरंत अस्पताल पहुंचया. आग इतनी तेज हो गई थी कि दमकल की टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद काबू पाया. पुलिस ने मृतकों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजकर जांच शुरू कर दी है.

सीएम भजनलाल शर्मा ने जताया दुख
इससे पहले भी हो चुके कई बस हादसे
पिछले कुछ दिनों में राजस्थान के अंदर स्लीपर बस हादसे काफी तेजी से बढ़े हैं. जिसमें कई लोगों की जान भी चली गई. अभी कुछ ही दिनों पहले जैसलमेर में बस में आग लगने से 26 लोगों की मौत हो गई थी.

Check Also

धमाके के बाद UP में अलर्ट! राजधानी में सलाखों के पीछे बंद डेढ़ दर्जन आतंकियों पर पैनी नजर, जेल में बढ़ाई गई सुरक्षा

लखनऊ. देश की राजधानी दिल्ली के लाल किला मैट्रो स्टेशन के पास सोमवार देर शाम …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *