MP News: मध्य प्रदेश के भिंड जिले में सरकारी टीचर की घटिया हरकत सामने आई है. यहां सरकारी स्कूल में आरोपी टीचर पहले तो छात्राओं को अश्लील वीडियो दिखाता था और फिर उनसे छेड़खानी करता था. छात्राओं ने टीचर की करतूत के बारे में अपने माता-पिता से बताया. इसके बाद अभिभावक स्कूल के प्रिंसिपल के पास पहुंचे और टीचर की शिकायत की. लेकिन कोई ठोस कार्रवाई ना होने पर टीचर के खिलाफ थाने में शिकायत की गई. जिसके बाद आरोपी टीचर को गिरफ्तार किया गया.
छात्राओं ने टीचर के डर से स्कूल जाना बंद किया
पूरा मामला भिंड के एक सरकारी स्कूल का है. स्कूल में रामेंद्र सिंह कुशवाहा शिक्षक के पद पर कार्यरत है. आरोप है कि टीचर रामेंद्र सिंह कुशवाहा स्कूल में छात्राओं को जबरदस्ती अश्लील वीडियो दिखाता था, इसके बाद उनके साथ छेड़खानी करता था. आरोपी छात्राओं को धमकी देता था कि अगर उन्होंने किसी को इसके बारे में बताया तो अच्छा नहीं होगा. आरोपी रामेंद्र सिंह कुशवाहा से तंग आकर छात्राओं ने स्कूल जाना छोड़ दिया. जब छात्राएं कई दिनों तक स्कूल नहीं गईं, तो माता-पिता ने छात्राओं से पूछताछ की जिसके बाद मामले का खुलासा हुआ.
आरोपी टीचर को पुलिस ने गिरफ्तार किया
छात्राओं के माता-पिता ने आरोपी टीचर रामेंद्र सिंह कुशवाहा की शिकायत स्कूल के प्रिंसिपल से की थी. लेकिन आरोपी पर कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई. इसके बाद अभिभावकों ने देहात थाना में आरोपी के खिलाफ लिखित में शिकायत की. पुलिस ने POCSO एक्ट, अनुसूचित जाति एवं जनजाति (अत्याचार निवारण) अधिनियम और भारतीय न्याय संहिता के तहत मुकदमा दर्ज करके आरोपी टीचर को गिरफ्तार कर लिया है. वहीं शिक्षा विभाग ने टीचर रामेंद्र सिंह कुशवाहा को निलंबित कर दिया है.
INDIA WRITERS Voices of India, Words That Matter