Breaking News

जबलपुर में पकड़ाया बांग्लादेशी युवक: एयरपोर्ट से सटे आर्मी एरिया में संदिग्ध हालत में मिला, पुलिस ने हिरासत में लेकर शुरू की पूछताछ

जबलपुर। मध्य प्रदेश के जबलपुर में डुमना एयरपोर्ट रोड पर मंगलवार शाम पुलिस ने आर्मी एरिया की बाउंड्री के पासएक संदिग्ध युवक को पकड़ा। पुलिस ने उससे पूछताछ की तो वह खुद को बांग्लादेशी रोहांगिया बताने लगा। इसके बाद उसे पड़कर खमरिया थाने ले जाया गया जहां देर रात तक पूछताछ जारी रही।

खुद का नाम बांग्लादेश निवासी रहमत अली बताया
संदिग्ध युवक पुलिस पूछताछ में खुद का नाम बांग्लादेश निवासी रहमत अली बताया। पुलिस टीम ने जब उसे बांग्लादेशी प्रधानमंत्री का नाम व अन्य जानकारियां पूछी तो वह बांग्लादेश के संबंध में समस्त जानकारियां देता गया। उसने कबूल किया कि वह रोहांगिया है और आठवीं तक उसने पढ़ाई की है। वह यहां कैसे पहुंचा पुलिस जांच कर इसका पता लग रही है।

जानकारी के मुताबिक युवक बांग्लादेश के बागुड़ा जिले का रहने वाला 23 साल का रहमत अली है। वह नौ लोगों के साथ भारत घूमने आने की बात कह रहा है। संदिग्ध युवक पुलिस को अलग-अलग बयान देकर गुमराह करने की कोशिश भी की। वह पैदल ही भारत आने की बात कह रहा है। पकड़े गए युवक की मानसिक स्थिति भी ठीक नहीं लग रही है। पुलिस के आलाधिकारी युवक से पूछताछ करने में जुटे हैं। हिंदी नहीं आने के चलते बातचीत करने में पुलिस को परेशानी हो रही है। फिलहाल पुलिस उसकी कुंडली खंगालने में जुटी हुई है।

Check Also

Delhi Red Fort Blast: दिल्ली ब्लास्ट में सुरक्षा एजेंसियों की बड़ी कार्रवाई, IED से उड़ाया डॉ. उमर का घर

दिल्ली में लाल किले के पास सोमवार (10 नवंबर) को कार में हुए धमाके के …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *