Bhopal News: भोपाल में एम्स के डॉक्टरों की शराबखोरी और पुलिसकर्मी से अभद्रता का बीते दिनों ही मामला सामने आया था. जहां डॉक्टरों ने कार में बैठकर शराब पी और पुलिसकर्मी से जमकर गालीगलौच कर दी. पुलिसकर्मी के समझाने पर भी डॉक्टरों ने अभद्र व्यवहार जारी रखा. डॉक्टरों की नशे में इन हरकतों का वीडियो सोशल मीडिया पर भी वायरल हो गया. आज मामले में पुलिस डॉक्टरों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर सकती है. वहीं एम्स प्रबंधन ने भी जूनियर रेज़िडेंट को भी पद से हटा दिया और दूसरे डॉक्टर को चार सप्ताह के लिए एम्स की सेवा से हटा दिया गया है. प्रबंधन ने इस घटना की जांच के लिए कमेटी भी गठित की है.
भोपाल एम्स ने अपनाया सख्त रुख
भोपाल एम्स प्रशासन ने सोशल मीडिया पर वायरल हुए वीडियो को लेकर सख्त रुख अपनाया है. वायरल वीडियो में एम्स परिसर के बाहर एक डॉक्टर को पुलिसकर्मियों से अभद्र भाषा में बात करते और धमकाते हुए देखा जा सकता है. घटना मंगलवार देर रात की बताई जा रही है, जब पुलिस टीम ने एम्स के इमरजेंसी गेट के पास खड़ी एक कार की जांच की. आरोप है कि कार में कुछ डॉक्टर शराब पी रहे थे. पुलिस को देखकर एक डॉक्टर ने गाली-गलौज शुरू कर दी और अपनी पहचान व पहुंच का हवाला देते हुए पुलिसकर्मियों को धमकाने लगा.
शराब के नशे थे डॉक्टर
वीडियो में कार की छत पर शराब की बोतलें और स्नैक्स दिखाई दे रहे हैं. बताया गया कि इस दौरान एक डॉक्टर नशे की हालत में कार के अंदर पड़ा था. मौके पर अन्य पुलिसकर्मियों के पहुंचने के बाद काफी देर तक हंगामा चलता रहा. पुलिस ने घटना की रिपोर्ट तैयार कर एम्स प्रशासन को भेज दी है.
मामला सामने आने के बाद एम्स भोपाल ने त्वरित जांच के आदेश दिए और अनुशासनात्मक कार्रवाई शुरू की. प्रशासन ने बताया कि एक जूनियर रेज़िडेंट को सेवाओं से हटा दिया गया है, जबकि दूसरे डॉक्टर के खिलाफ कार्रवाई करते हुए एम्स की सेवा से हटा दिया गया है. संस्थान ने स्पष्ट किया है कि ऐसा आचरण एम्स के मूल्यों और मानकों के खिलाफ है, और भविष्य में किसी भी अनुचित व्यवहार पर सख्त कदम उठाए जाएंगे.
INDIA WRITERS Voices of India, Words That Matter